कोरोना वायरस: कर्नाटक सरकार की कंपनियों को सलाह-फ्लू के लक्षण वाले कर्मचारियों को घर से करने दें काम

By भाषा | Published: March 5, 2020 12:02 PM2020-03-05T12:02:19+5:302020-03-05T12:02:19+5:30

कर्नाटक सरकार ने कंपनियों को जारी परामर्श में यह भी अपील की गई है कि कर्मचारियों को साबुन से हाथ धोने को लेकर जागरूक करने के साथ ही कार्यस्थल पर खास जगहों पर सेनेटाइजर डिस्पेंसर रखे जाएं। 

CoronaVirus Impact in Karnataka: Yediyurappa govt to companies says, Let employees with flu symptoms work from home | कोरोना वायरस: कर्नाटक सरकार की कंपनियों को सलाह-फ्लू के लक्षण वाले कर्मचारियों को घर से करने दें काम

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 28 हो गए हैं।

Highlightsकर्नाटक सरकार ने गैरजरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है फ्लू के लक्षण वाले कर्मचारियों को घर से काम करने दें

कर्नाटक सरकार ने शहर की कंपनियों को सलाह दी है कि वे उन कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दे जिनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हों। स्वास्थ्य विभाग ने अपने परामर्श में कहा, ‘‘जिन कर्मचारियों में फ्लू जैसे लक्षण हों, उन्हें खासी-जुकाम से बचाव और हाथों को साफ रखने की सलाह के साथ घर से ही काम करने की अनुमति दी जा सकती है।’’

परामर्श में कहा गया है कि लोगों को ऐसे देशों की गैरजरूरी यात्रा करने से बचना चाहिए, जोकि कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। परामर्श के मुताबिक जो भी कर्मचारी प्रतिबंधित देशों के अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, ईरान, हांगकांग, कतर और वियतनाम जैसे देशों से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से पहुंच रहे हैं, उनकी हवाई अड्डे के प्रवेश पर ही मेडिकल जांच की जानी चाहिए।

सरकार की ओर से जारी परामर्श में यह भी कहा गया है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से भारत आने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य अधिकारियों और आव्रजन अधिकारियों को 'स्वघोषणा पत्र' भरकर देना होगा, जिसमें उनकी निजी जानकारी, फोन नंबर, भारत में उनका पता और यात्रा विवरण देना होगा।

कंपनियों को जारी परामर्श में यह भी अपील की गई है कि कर्मचारियों को साबुन से हाथ धोने को लेकर जागरूक करने के साथ ही कार्यस्थल पर खास जगहों पर सेनेटाइजर डिस्पेंसर रखे जाएं। 

Web Title: CoronaVirus Impact in Karnataka: Yediyurappa govt to companies says, Let employees with flu symptoms work from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे