कोरोना वायरस का कहर, इस गांव में एक शख्स को छोड़ सभी आ गए कोविड-19 की चपेट में

By विनीत कुमार | Updated: November 20, 2020 11:56 IST2020-11-20T11:41:16+5:302020-11-20T11:56:07+5:30

हिमाचल प्रदेश के गांव में एक शख्स को छोड़ सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए हैं। पूरे गांव में 42 लोग रहते हैं और 41 के टेस्ट के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।

Coronavirus Himachal Pradesh except one person in Lahaul Thorang village, all get covid-19 | कोरोना वायरस का कहर, इस गांव में एक शख्स को छोड़ सभी आ गए कोविड-19 की चपेट में

हिमाचल प्रदेश के इस गांव में एक शख्स को छोड़ सभी कोरोना संक्रमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी के थोरांग गांव में सभी हुए कोरोना संक्रमित, एक शख्स की रिपोर्ट निगेटिवलाहौल-स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात के आधार पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला हो गया है

दुनिया भर में जारी कोरोना के कहर के बीच हिमाचल प्रदेश से भी एक हैरान करने वाली खबर आई है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी के थोरांग गांव में एक शख्स को छोड़ सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पूरे गांव में केवल 52 साल भूषण ठाकुर ऐसे शख्स मिले जिन्हें कोरोना अभी छू नहीं सका है। यही नहीं लाहौल-स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात के आधार पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बन गया है।

लाहौल में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसके बाद प्रशासन को पर्यटकों को तेलिंग नल्ला तक रोकने पर मजबूर होना पड़ा है। यह रोहतांग सुरंग के करीब है। कोरोना के मामलों को देखते हुए गुरुवार को पर्यटकों को लाहौल गांव नहीं जाने दिया गया। साथ ही सुरंग के आगे के कई गांव को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार मनाली-लेह हाईवे के करीब थोरांग गांव में केवल 42 लोग रह रहे हैं। दरअसल, कई लोग ठंड की शुरुआत को देखते हुए कुल्लू चले गए हैं। इसके बाद थोरांग गांव में रह गए लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया। इसमें 41 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

भूषण ठाकुर के परिवार के सभी पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव

पूरे गांव में केवल भूषण ठाकुर एक ऐसे शख्स रह गए हैं जिन्हें कोरोना नहीं है। उनके परिवार के पांच अन्य सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भूषण ठाकुर ने बताया, 'मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं और पिछले चार दिन से खुद ही अपना खाना पका रहा हूं। जब तक टेस्ट के नतीजे नहीं आए थे, तब तक मैं अपने परिवार के ही साथ था। हालांकि, मैंने हमेशा सभी नियमों का पालन किया, जिसमें हैंड सैनेटाइज करने से लेकर फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शामिल है। लोगों को इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अब जबकि जाड़े के दिन आ रहे हैं तो लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है।'

सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले किसी धार्मिक आयोजन के लिए सभी गांव वाले एक जगह पर जुटे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि उस आयोजन के बाद सभी में ये बीमारी फैली होगी। इस गांव के आसपास के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

वहीं, लाहौल-स्पीति के चीफ मेडिकल अफसर डॉ. पलजोर ने बताया कि उनकी टीम लगातार लोगों से आगे आकर खुद टेस्ट कराने की अपील कर रही है। अभी तक जिले में 856 लोग कोरोना पॉजिटिव  मिल चुके हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 481 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की कुल तादाद 32,198 तक पहुंच गई है। 

कांगड़ा और कुल्लू में तीन-तीन, मंडी तथा शिमला में दो-दो और ऊना और बिलासपुर में एक-एक रोगी की मौत गुरुवार को हो गई। विभाग के अनुसार 704 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,706 हो गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि 23 संक्रमित दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

राज्य में फिलहाल 6,980 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त कार्यालय में गुरुवार को 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया।

Web Title: Coronavirus Himachal Pradesh except one person in Lahaul Thorang village, all get covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे