भारत में बढ़ रहा कोरोना का कहर! गुजरात में मिले संक्रमण के केस, लद्दाख में 8 आठ मामलों की पुष्टि

By भाषा | Updated: March 20, 2020 07:40 IST2020-03-20T07:40:25+5:302020-03-20T07:40:25+5:30

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। वहीं, गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि हुई है।

Coronavirus havoc increasing in India! Infection cases found in Gujarat, 8 cases confirmed in Ladakh | भारत में बढ़ रहा कोरोना का कहर! गुजरात में मिले संक्रमण के केस, लद्दाख में 8 आठ मामलों की पुष्टि

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पहली बार किसी के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।वहीं, गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि हुई है।

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पहली बार किसी के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक मरीज राजकोट का है जबकि दूसरा सूरत का। विभाग ने ट्वीट किया है, राजकोट और सूरत में कोरोना वायरस संक्रमण के दो संदिग्ध मामलों की पुष्टि हो गयी है। हमारी टीमें हर संभव एहतियाती कदम उठा रही हैं।

लद्दाख में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस ईरान से लौटे ज़ायरीनों के जरिए पहुंचा है। लद्दाख में 58 लोगों को अस्पताल में अलग-थलग कर दिया गया है और पुष्ट मामलों समेत 18 लोगों को अस्पताल में पृथक कर दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया, “ लद्दाख में पुष्ट मामलों की संख्या आठ है जिसमें सेना का एक जवान भी शामिल है।

कोविड-19 ईरान से लौटे जायरीनों के जरिए पहुंचा है।” प्रशासन ने इस संबंध में कई कदम उठाए हैं। बयान में कहा गया है कि 208 लोग घर में ही पृथक हो गए हैं और स्वास्थ्य कर्मचारी उनकी निगरानी कर रहे हैं। इनमें से 150 लोगों ने 14 दिन तक अनिवार्य रूप से अलग-थलग रहने की अवधि पूरी कर ली है।

Web Title: Coronavirus havoc increasing in India! Infection cases found in Gujarat, 8 cases confirmed in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे