Coronavirus: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- प्रदेश में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 511 परीक्षण किए जा रहे हैं

By अनुराग आनंद | Published: April 22, 2020 05:54 PM2020-04-22T17:54:40+5:302020-04-22T17:54:40+5:30

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर 13.15 दिन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7.5 दिन है।

Coronavirus: Haryana's CM Manohar Lal Khattar said - 511 tests are being done on every 10 lakh people in the state. | Coronavirus: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- प्रदेश में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 511 परीक्षण किए जा रहे हैं

मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा में अब तक 153 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और तीन की मौत हो गई है।  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि हरियाणा तेजी से सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है।

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 511 परीक्षण किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण के 260 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 153 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और तीन की मौत हो गई है।  

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर 13.15 दिन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7.5 दिन है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर 7.5 दिन हो गई है, जबकि देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने से पहले यह औसत 3.4 दिन था।

विज ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा में कोविड-19 मामलों के दोगुने होने की दर 13.15 दिन है, जबकि देश में यह दर 7.5 दिन हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा तेजी से सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से रोगमुक्त होने के मामले में राज्य की दर 56.7 प्रतिशत है, जबकि देश की दर 16.38 प्रतिशत है। हरियाणा सामान्य स्थिति की ओर तेजी से बढ़ रहा है।’’

इस बीच, राज्य में मंगलवार को चार नए मामने सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 255 हो गई है। नए मामलों में दो सोनीपत के तथा गुरुग्राम और फरीदाबाद का एक-एक मामला है।

राज्य में नूंह में सबसे अधिक 57, फरीदाबाद में 43 , गुरुग्राम में 37 और पलवल में 34 मामले हैं। हरियाणा में अब तक 24 विदेशियों समेत 255 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Haryana's CM Manohar Lal Khattar said - 511 tests are being done on every 10 lakh people in the state.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे