Coronavirus: संकट की घड़ी में आई अच्छी खबर, मरीजों के ठीक होने की दर रिकार्ड उच्च स्तर, जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

By भाषा | Updated: May 5, 2020 05:31 IST2020-05-05T05:31:10+5:302020-05-05T05:31:10+5:30

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई सोमवार को लॉकडाउन में कुछ छूट के साथ अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर गयी। वहीं सरकार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस से संक्रमित 1,074 मरीज ठीक हुए हैं जो रिकार्ड है।

Coronavirus: Good news in crisis patients recovering to record high levels know what the Ministry of Health said | Coronavirus: संकट की घड़ी में आई अच्छी खबर, मरीजों के ठीक होने की दर रिकार्ड उच्च स्तर, जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

Coronavirus: मरीजों के ठीक होने की दर रिकार्ड उच्च स्तर

Highlightsकोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई सोमवार को लॉकडाउन में कुछ छूट के साथ अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर गयी। वहीं सरकार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस से संक्रमित 1,074 मरीज ठीक हुए हैं जो रिकार्ड है।

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई सोमवार को लॉकडाउन में कुछ छूट के साथ अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर गयी। वहीं सरकार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस से संक्रमित 1,074 मरीज ठीक हुए हैं जो रिकार्ड है। हालांकि सरकार ने आगाह किया कि अगर प्रतिबंधों और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन में शिथिलता बरती गयी तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जा सकते हैं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 44,000 से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या 1,400 को पार कर गयी।

इस बीच इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 12,000 से अधिक हो गयी। केरल में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया। लेकिन पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में 527 नए मामले सामने आए। गुजरात और महाराष्ट्र में भी ऐसे मामलों में खासी वृद्धि हुयी। देश के कई बड़े शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुयी वहीं गोवा, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, उत्तराखंड, झारखंड और त्रिपुरा में पिछले कुछ दिनों में या तो कोई नया मामला सामने नहीं आया या बहुत कम मामलों की पुष्टि हुयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक इस बीमारी से करीब 27.5 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने आगाह किया कि शिथिलता बरतने की कोई जगह नहीं है और इस वायरस पर काबू के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि रोकथाम की रणनीति को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, वहीं लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक दूरी की आदतों का भी कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है। अग्रवाल ने आगाह किया कि जिन क्षेत्रों में अभी संक्रमण नहीं है, अगर वहां वायरस फैलता है तो वहां फिर से प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। मंत्रालय ने शाम पांच बजे के अपडेट में कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,389 हो गयी है वहीं कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42,,836 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 83 मरीजों की मौत हो गयी वहीं 2,573 नए मामले सामने आए। देश में 29,685 लोग अब भी इससे संक्रमित हैं। हालांकि रात में 10.15 बजे तक विभिन्न प्रदेशों की ओर से घोषित आंकड़ों के आधार पर पीटीआई-भाषा द्वारा संकलित ब्यौरे के अनुसार पुष्ट मामले बढ़कर 44,800 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,458 हो गयी।

हालांकि इस बीच 11,881 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप ‘लॉकडाउन में छूट दी गयी है तथा ‘जान भी, जहान भी’’ पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुट-निरपेक्ष आंदोलन (नैम) के सदस्य देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि मानवता के समक्ष बड़ा संकट है और गुट-निरपेक्ष देश कोविड-19 से निपटने में योगदान दे सकते हैं। कई विशेषज्ञ और स्वतंत्र संगठनों ने कहा है कि महामारी और लॉकडाउन की भारी आर्थिक कीमत चुकानी होगी। रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने सोमवार को अनुमान लगाया कि जून की तिमाही में देश की जीडीपी में 20 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है और उम्मीद है कि अगली तिमाहियों में स्थिति सुधर सकती है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में विभिन्न श्रेणियों की दुकानों को छूट दी गयी है। लेकिन शराब की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई और राष्ट्रीय राजधानी सहित कई स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियम टूटते दिखे। इस पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को जो कुछ भी हुआ, वह सही नहीं था और सभी को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।

दूसरी ओर नोएडा और गुड़गांव सहित देश भर के बड़े औद्योगिक और व्यापारिक केंद्रों में कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने पर भ्रम की स्थिति रही क्योंकि कर्मचारियों के आवागमन के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं थी। बड़े शहरों में, मुंबई में सबसे अधिक नए मामले सामने आए। दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर और चेन्नई सहित कई अन्य प्रमुख शहरों में भी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए। मुंबई के धारावी इलाके में 42 नए मामले सामने आए। मुंबई में सोमवार को 510 नए मामले सामने आए जिससे यहां इस बीमारी के मरीजों की संख्या 9,123 तक पहुंच गयी। मृतकों की संख्या बढ़कर 361 हो गयी है। दिल्ली में 349 नए मामले सामने आए और यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,898 हो गयी। गुजरात में 376 नए मामले सामने आए वहीं 29 लोगों की मौत हो गयी। सिर्फ अहमदाबाद में ही 259 नए मामले आए और 26 लोगों की मौत हो गयी।

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है। भारत में कोविड-19 के मामलों के मई-जून में अपने चरम पर पहुंचने की खबरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अभी इसके बढ़ने की दर स्थिर है और सामूहिक प्रयास यह सुनिश्चित कर सकता है कि वह स्तर कभी नहीं आए। लेकिन सामूहिक रूप से किसी भी विफलता के परिणामस्वरूप मामलों में वृद्धि हो सकती है। इस बीच गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेशों में फंसे भारतीय लोगों की वापसी के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाएगी। यह प्रक्रिया सात मई से शुरू होगी।

Web Title: Coronavirus: Good news in crisis patients recovering to record high levels know what the Ministry of Health said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे