लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Cases: तेलंगाना में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 65

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2020 21:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 पर जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सामने आये 10 नये पुष्ट मामले उन लोगों के हैं जो (पहले पॉजिटिव पाये गये लोगों के संपर्क में थे।बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

हैदराबादः तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। मृत्यु के बाद 74 वर्षीय व्यक्ति के नमूने लिए गए थे, जिनसे शनिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।  तेलंगाना में एक डॉक्टर दंपति समेत 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये जिससे राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 65 हो गई है।

कोविड-19 पर जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सामने आये 10 नये पुष्ट मामले उन लोगों के हैं जो (पहले पॉजिटिव पाये गये लोगों के संपर्क में थे। इसमें कहा गया है कि इन तीन मामलों में 49 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है, जो मेडचल जिले के कुतबुल्लापुर का निवासी है। उसने दिल्ली की यात्रा की थी और उसकी हालत स्थिर है। अन्य दो पुष्ट मामलों में हैदराबाद शहर का एक डॉक्टर दंपति है।

36 वर्षीय डॉक्टर और उनके 41 वर्षीय पति भी इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेन्द्र ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने के वास्ते स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

कोरोना वायरस: उप्र में सामने आये संक्रमण के 11 नये मामले,  संक्रमितों की संख्या 61 हुई

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शनिवार शाम सात बजे तक कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं।

इनमें 9 नोएडा में तथा वाराणसी और मेरठ में एक-एक मामला शामिल है। इस तरह संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 61 हो गयी है। अब तक नोएडा में सबसे ज्यादा 27 मामले हुए हैं जबकि आगरा में 10 लखनऊ में 8, वाराणसी और पीलीभीत में दो—दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत और मेरठ में एक—एक व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड—19) से संक्रमित पाया गया है। अब तक कुल 14 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक मरीज शामिल है। बाकी का अभी इलाज हो रहा है। किसी की भी स्थिति गम्भीर नहीं हैं। प्रदेश के 75 में से 62 जिलों में कोविड—19 संक्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण परीक्षण के लिये आठ लैब काम कर रही हैं। इनमें से तीन लखनऊ में जबकि अलीगढ़, वाराणसी, मेरठ, इटावा और गोरखपुर में एक—एक लैब है। नौवीं प्रयोगशाला बहुत जल्द झांसी में स्थापित की जा रही है। अभी तक जांच के लिए कुल 2196 नमूने लिये गये हैं, इनमें से 1993 नेगेटिव आये हैं जबकि 148 अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण की जांच के लिये आठ लैब काम कर रही हैं। इनमें से तीन लखनऊ में जबकि अलीगढ़, वाराणसी, मेरठ, इटावा और गोरखपुर में एक-एक लैब है। नौवीं लैब बहुत जल्द झांसी में बनायी जा रही है। अभी तक कुल 2196 नमूने लिये गये हैं।

इनमें से 1993 नेगेटिव आये हैं और 148 अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिये 5000 से ज्यादा पृथक बेड उपलब्ध हैं। इन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की मदद से 15 हजार तक करने की योजना है। निजी अस्पतालों से भी अधिकांश जिलों में बात हो चुकी है। बहुत से अस्पतालों की ओर से यह पेशकश भी आई है कि जरूरत पड़ने पर वे खुद को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में तब्दील कर देंगे। उन्होंने बताया कि हम पूरे प्रदेश में इलाज के लिये त्रिस्तरीय व्यवस्था बना रहे हैं।

सबसे निचले स्तर पर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं, वहां से एक या दो केन्द्रों के सारे मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करके उन्हें पूरी तरह से कोविड अस्पताल बना दिया गया है। इन अस्पतालों में तैनात किए जाने वाले स्टाफ का प्रशिक्षण कार्य जारी है। प्रसाद ने बताया कि जिसे भी किसी प्रकार की समस्या या संक्रमण के लक्षण महसूस हों, वो सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 18001805145 पर भी 24 घंटे बात करके सलाह और चिकित्सा सुविधाएं हासिल कर सकता है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनतेलंगानाके चंद्रशेखर रावदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

भारतAssembly Bypolls Result Highlights: 8 सीट पर उपचुनाव, भाजपा-कांग्रेस 2-2, आप, जेएमएम, मिजो नेशनल फ्रंट और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1-1 सीट, देखिए लिस्ट

भारतJubilee Hills by election results: 24729 से जीत, नवीन यादव ने मगंती सुनीता को हराया

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला