Coronavirus Cases: करगिल में पहला केस, ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2020 17:27 IST2020-04-02T16:54:50+5:302020-04-02T17:27:27+5:30

आयुक्त (स्वास्थ्य) रिग्जिन सम्फेल ने कहा, ‘‘ एक व्यक्ति की रिपोर्ट आ गई है। उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति करगिल की चितान सीमा के संजक इलाके का रहने वाला है।’’ उन्होंने बताया कि उसे पहले ही अस्पताल मे पृथक रखा गया है।

Coronavirus First case Kargil infected contact pilgrims returned Iran | Coronavirus Cases: करगिल में पहला केस, ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ

Coronavirus Cases: करगिल में पहला केस, ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ

Highlightsब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) के नेतृत्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमों को संजक-चितान इलाके में भेजा गया है। वह करगिल के अचनथांग इलाके में भी गया था। वह वहां किस-किस से मिला, यह पता लगाने के लिए भी एक टीम को भेजा गया है।

लेह/जम्मूः करगिल में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयुक्त (स्वास्थ्य) रिग्जिन सम्फेल ने कहा, ‘‘ एक व्यक्ति की रिपोर्ट आ गई है। उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति करगिल की चितान सीमा के संजक इलाके का रहने वाला है।’’ उन्होंने बताया कि उसे पहले ही अस्पताल मे पृथक रखा गया है।

सम्फेल ने बताया कि यह संक्रमित व्यक्ति किस-किस से मिला, यह पता लगाने और उचित कार्रवाई करने के लिए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) के नेतृत्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमों को संजक-चितान इलाके में भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता चला है कि वह करगिल के अचनथांग इलाके में भी गया था। वह वहां किस-किस से मिला, यह पता लगाने के लिए भी एक टीम को भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति विदेश यात्रा पर नहीं गया था। वह ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

Web Title: Coronavirus First case Kargil infected contact pilgrims returned Iran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे