कोरोना से जंग: आरोग्य सेतु को शेयर चैट पहुंचाएगा अपने 6 करोड़ यूजर्स तक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2020 09:43 PM2020-04-12T21:43:23+5:302020-04-12T21:43:35+5:30

भारत में कोरोना से जंग जारी है। ऐसे में कोरोना भारतीय टेक कंपनियों ने भी मोर्चा थाम लिया है।

Coronavirus fight Arogya Setu will bring share chat to its 60 million users | कोरोना से जंग: आरोग्य सेतु को शेयर चैट पहुंचाएगा अपने 6 करोड़ यूजर्स तक

कोरोना से जंग: आरोग्य सेतु को शेयर चैट पहुंचाएगा अपने 6 करोड़ यूजर्स तक

Highlightsआरोग्य सेतु एप कोरोना रोकने मे काफी प्रभावी हो रहा है। ऐसे में हमनें अपने 6 करोड़ सक्रिय ग्राहकों तक इसे पहुंचाने का निर्णय किया है।

कोरोना की लड़ाई में भारतीय टेक कंपनियां भी आगे आती दिख रही है। शेयर चैट ने कोरोना मरीज के नजदीक होने की सूचना देने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप को अपने 6 करोड़ सक्रिय ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है।

शेयर चैट के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बर्जिस वाय मालू ने कहा कि हम भारतीय स्टार्टअप हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम कोरोना की लड़ाई में सरकार को मदद करे। 

आरोग्य सेतु एप कोरोना रोकने मे काफी प्रभावी हो रहा है। ऐसे में हमनें अपने 6 करोड़ सक्रिय ग्राहकों तक इसे पहुंचाने का निर्णय किया है। हम 15 भाषाओं में इसे अपने ग्राहक तक पहुंचा रहे हैं। जिससे सरकार की मुहिम को गति हासिल हो पाए।

Web Title: Coronavirus fight Arogya Setu will bring share chat to its 60 million users

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे