Coronavirus: उज्जैन में लगातार दूसरे दिन भी विस्फोटक स्थिति, 28 नए मामले, मौत का आंकड़ा पहुंचा 11 पर

By बृजेश परमार | Updated: April 24, 2020 06:27 IST2020-04-24T06:27:29+5:302020-04-24T06:27:38+5:30

उज्जैन में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 91 पर आ गई है और मरने वालों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से जिला प्रशासन पशोपेश की स्थिति में दिखाई दे रहा है।

Coronavirus: explosive situation in Ujjain for second day, 28 new cases, death toll reached 11 | Coronavirus: उज्जैन में लगातार दूसरे दिन भी विस्फोटक स्थिति, 28 नए मामले, मौत का आंकड़ा पहुंचा 11 पर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड-19 के तहत लगातार दूसरे दिन जिले के स्वास्थ्य विभाग को 28 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं।इनमें से तीन मृतक भी पॉजिटिव है जिनकी पूर्व में मौत हुई थी और सेंपल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड-19 के तहत लगातार दूसरे दिन जिले के स्वास्थ्य विभाग को 28 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें से तीन मृतक भी पॉजिटिव है जिनकी पूर्व में मौत हुई थी और सेंपल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई। उज्जैन में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 91 पर आ गई है और मरने वालों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है।

लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से जिला प्रशासन पशोपेश की स्थिति में दिखाई दे रहा है। सीएमएचओ डा. अनुसूईया गवली के अनुसार गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली 28 पॉजिटिव रिपोर्ट पुराने शहर के 13 कंटेनमेंट क्षेत्र से हैं और इनमें बडनगर और नागदा के पॉजिटिव भी शामिल हैं। 

इनमें से दो महिलाओं की मृत्यू 20 अप्रैल को और एक की 12 अप्रैल को मृत्यू हो गई थी। इस प्रकार से रिपोर्ट में शामिल 25 पॉजिटिव को क्वारंनटाइन से आइसोलेट किया गया है। 

गुरुवार को मिली रिपोर्ट में 16 महिलाएं और 12 पुरुष हैं। दो बच्चों और एक डॉक्टर सहित फिर 28 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया। 

बुधवार को प्रशासन की और से कहा गया था कि 8 अप्रैल से जांच रिपोर्ट रुकी हुई थी इसके चलते एक दम इतने पॉजिटिव सामने आए हैं इसके विपरीत गुरुवार को पॉजिटिव की संख्या और बढ़कर सामने आने से आमजन सवाल खड़ा कर रहा है। 

अच्छी बात यह है कि रिपोर्ट के अधिकांश पहले से ही अस्पताल में क्वारंटाइन और आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जा चुके थे। अचानक इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने से पूरा प्रशासन सकते में है।

अचानक 28 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले में अब संख्या बढ़कर 91 के आंकड़े पर आ गई है। कंटेनमेंट एरिया के लोगों से बात करने पर सामने आया कि पूरे क्षेत्र को सील करने के बाद क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जांच के लिए 2 से 3 दिन का समय लग रहा है। 

रंगमहल धर्मशाला स्थित कंटेंनमेंट एरिया की मंगल अपार्टमेंट नामक बिल्डिंग है, यहां 2 दिन पहले ही कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया था लेकिन जिस बिल्डिंग में संक्रमित मरीज मिले उस बिल्डिंग के रहवासियों के मुताबिक बिल्डिंग को सेनेटाइज दो दिन बाद किया गया। अभी तक क्षेत्र में  घर-घर जाकर जांच शुरू नहीं हुई है।

Web Title: Coronavirus: explosive situation in Ujjain for second day, 28 new cases, death toll reached 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे