Coronavirus: स्लम एरिया धारावी में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, इलाके में 189 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 22, 2020 07:39 PM2020-04-22T19:39:43+5:302020-04-22T19:39:43+5:30

मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें बाद इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 189 हो गई है।

Coronavirus: Dharavi reports 9 new Covid-19 cases on Wednesday tally rises to 189 | Coronavirus: स्लम एरिया धारावी में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, इलाके में 189 लोग हो चुके हैं संक्रमित

धारावी में अब तक 189 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई के स्लम एरिया धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए।इसके बाद इलाके में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 189 हो गई है।

मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार 9 नए मामले सामने आए , जिसके बाद इलाके में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 189 हो गई है। मंगलवार को धारावी में 12 नए मामले सामने आए थे।

बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया, "धारावी में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद धारावी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 189 हो गई है, जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।"

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित

देशभर में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में सामने आया है और राज्य में अब तक 5221 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 251 लोगों की मौत हो गई है और 722 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई और पुणे से आए हैं।

भारत में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 20471 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 652 लोगों की मौत हो गई है और 3960 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15859 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Coronavirus: Dharavi reports 9 new Covid-19 cases on Wednesday tally rises to 189

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे