कोरोना संकटः देवेंद्र फड़नवीस ने CM उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कोरोना टेस्टिंग और प्रक्रिया पर उठाए ये सवाल

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 22, 2020 09:46 IST2020-04-22T09:46:50+5:302020-04-22T09:46:50+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मंगलवार को 552 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 5,218 तक पहुंच गई। राज्य में दिन में 19 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 251 तक पहुंच गई। 

Coronavirus: Devendra Fadnavis have written a letter to Maharashtra CM and raised lots of questions | कोरोना संकटः देवेंद्र फड़नवीस ने CM उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कोरोना टेस्टिंग और प्रक्रिया पर उठाए ये सवाल

File Photo

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना टेस्टिंग और प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। यह पत्र उन्होंने बीते दिन मंगलवार को लिखा है।  

मुंबईः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है और इसके खिलाफ लड़ने के लिए देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना टेस्टिंग और प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। यह पत्र उन्होंने बीते दिन मंगलवार को लिखा है।  

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है कि मरीजों का प्रवेश 'संदिग्ध COVID-19' के रूप में किया जाता है लेकिन उनका समय पर स्वाब नहीं लिया जाता है। उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को 'संदिग्ध COVID-19' के रूप में जारी किया जाता है। मैंने सीएम को दो केस पेपर भी भेजे हैं। ऐसे लगभग 100 मामले हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट को दर्शाता है, लेकिन यह तमाम सवालों को उठाता है। यदि किसी मृतक को गैर-कोरोना के रूप में रिलीज किया जाता है तो उसका अंतिम संस्कार गैर-कोरोना के रूप में ही होता है। उनके परिवार और संपर्क को न तो क्वारंटीन किया जाता है न ही टेस्ट।


आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मंगलवार को 552 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 5,218 तक पहुंच गई। राज्य में दिन में 19 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 251 तक पहुंच गई। 

मंगलवार को मुंबई में 12, पुणे में तीन, ठाणे में दो, सांगली और पिंपरी चिंचवाड़ में एक-एक मौत हुई। अब तक 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 722 तक पहुंच गई। 

Web Title: Coronavirus: Devendra Fadnavis have written a letter to Maharashtra CM and raised lots of questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे