Coronavirus Updates: दिल्ली में एलजी कार्यालय में 13 और सरकार के छह अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

By एसके गुप्ता | Updated: June 2, 2020 17:36 IST2020-06-02T17:26:40+5:302020-06-02T17:36:40+5:30

संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन की संख्या 123 से बढ़ाकर 147 कर दी है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का तीसरा ऐसा राज्य हो गया है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर चुका है।

Coronavirus Delhi lockdown 13 in LG office and six government officials infected with Corona virus | Coronavirus Updates: दिल्ली में एलजी कार्यालय में 13 और सरकार के छह अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन कार्यालय में भी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (file photo)

Highlightsचौबीस घंटे में 990 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में ही 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एलजी कार्यालय की ओर से की गई है और सरकार के छह अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली के एलजी हाउस में मंगलवार को 13 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना से उपराज्यपाल कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

दिल्ली में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन की संख्या 123 से बढ़ाकर 147 कर दी है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का तीसरा ऐसा राज्य हो गया है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर चुका है।

चौबीस घंटे में 990 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में ही 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि एलजी कार्यालय की ओर से की गई है और सरकार के छह अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन कार्यालय में भी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दूरदर्शन के एक कैमरामैन की तो कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते तक दिल्ली बॉर्डर सील करने का आदेश भी दिया है। राज निवास मार्ग स्थित एलजी हाउस कार्यालय में काम करने वाले सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है। जिसके बाद 13 कर्मचारियों की रपट पॉजिटिव आई है।

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार 8 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो एक जून को 8392 नए केस सामने आए थे। इससे पहले 31 मई को 8380 नए केस और 193 मौत रिपोर्ट हुई थीं। इसके अलावा 30 मई को 7,964 मामले सामने आए थे और 265 मौतें हुई थीं।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 8171 नए मामले  आए हैं। इसके साथ ही अभी तक देश में संक्रमितों की संख्या 1,98,706 हो गई है और 5598 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown 13 in LG office and six government officials infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे