कोरोना संकटः बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- 'पीएम केयर्स' फंड में कम से कम 100 रुपये डालें, 40 अन्य लोगों को भी करें प्रेरित 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 9, 2020 09:41 AM2020-04-09T09:41:14+5:302020-04-09T09:41:14+5:30

कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 'पीएम केयर्स' कोष की स्थापना की है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों और समूहों ने अनुदान की घोषणा की है। 

Coronavirus crisis: donate at least 100 rupees in 'PM Cares' fund says BJP to party workers | कोरोना संकटः बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- 'पीएम केयर्स' फंड में कम से कम 100 रुपये डालें, 40 अन्य लोगों को भी करें प्रेरित 

बीजेपी ने 'पीएम केयर्स' कोष में कार्यकर्ताओं से अनुदान देने को कहा। (फाइल फोटो)

Highlights भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने कार्यकर्ता से 'पीएम केयर्स' कोष में अनुदान देने के लिए कहा है। बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने कार्यकर्ता से 'पीएम केयर्स' कोष में अनुदान देने के लिए कहा है। 

बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता PM-CARES फंड में कम से कम 100 रुपये का अनुदान करे और 40 लोगों को भी प्रेरित कर उनसे अंशदान सुनिश्चित करवाएं।' 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता से कहा था कि वे 'पीएम केयर्स' फंड में खुद भी सहयोग करें और 40 लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 'पंच-आग्रह' (पांच कदम उठाने का आह्वान) किए थे और कहा था कि वे गरीबों को राशन प्रदान करें, फेस कवर जरूर पहनें और लोगों को वितरित भी करें, सेवा करने वालों का आभार व्यक्त करें, आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करें और करवाएं तथा पीएम केयर्स फंड में सहयोग करें और 40 अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। 


उन्होंने कहा था कि लाखों लोग पीएम केयर्स कोष में दान कर रहे हैं। मेरा पांचवां आग्रह है कि इसमें प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों को इसमें सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है। दरअसल, कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 'पीएम केयर्स' कोष की स्थापना की है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों और समूहों ने अनुदान की घोषणा की है। 

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 166 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। साथ ही साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। इसमें 5095 मामले सक्रिय हैं, जबकि 473 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें 166 मौतें भी शामिल हैं। एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया। कुल मामलों में से 71 विदेशी नागरिक हैं। 

Web Title: Coronavirus crisis: donate at least 100 rupees in 'PM Cares' fund says BJP to party workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे