Coronavirus:कोरोना वायरस के भारत में अब तक 30 मामले, 23 संदिग्ध पहली जांच में पॉजिटिव, जानें देश की ताजा स्थिति

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 6, 2020 10:03 IST2020-03-06T10:03:26+5:302020-03-06T10:03:26+5:30

Coronavirus Covid-19 चीन में कोरोना वायरस से बीते दिन (पांच मार्च) 30 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,042 हो गई है। 

Coronavirus Covid-19 30 coronavirus cases confirmed in India, 23 more positive in 1st test | Coronavirus:कोरोना वायरस के भारत में अब तक 30 मामले, 23 संदिग्ध पहली जांच में पॉजिटिव, जानें देश की ताजा स्थिति

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsदुनियाभर में कोरोना के अबतक 97,000 मामले सामने आए हैं। कुल 3300 लोगों की मौत हुई है।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिकी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। भारत में भी अबतक कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आए हैं। इन 30 केसों में से पहली जांच में  23 संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इसके बाद भी कई तरह की जांच होती है, इसलिए पूरी जांच के बाद ही ये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं, ये पुष्टि हो पाएगी। ईरान की हाल ही में यात्रा करने वाले गाजियाबाद के 57 साल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ देश में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 30 हुई है। दुनियाभर में कोरोना के अबतक 97,000 मामले सामने आए हैं। कुल 3300 लोगों की मौत हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब चीन के बाहर के देशों में कोरोना वायरस चीन के 17 गुना तेजी से फैल रहा है। चीन में कोरोना वायरस से बीते दिन (पांच मार्च) 30 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,042 हो गई है। 

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति

4 मार्च तक भारत में 16 इतालवी पर्यटकों सहित 29 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस सूची में पिछले महीने केरल में सामने आए तीन मामले भी शामिल हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद इन तीनों लोगों को छुट्टी दे दी गई थी। अधिकारियों ने पांच मार्च को कहा कि गाजियाबाद में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है। इस अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी। इस बीच, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गुड़गांव में काम करने वाले पेटीएम कर्मचारी के संपर्क में आए और पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले पांच लोगों की जांच की गई है और रिपोर्ट आने तक उन्हें पृथक रखा गया है। पेटीएम कर्मचारी के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, वह गुड़गांव में 91 लोगों के संपर्क में आया था। 

दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर तैयारी, 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने का आदेश

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिकी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। केंद्रीय विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाएं भी 31 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं, दिल्ली के अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाने, स्कूलों में जागरूकता गतिविधियां चलाने, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को जागरूक करने और त्वरित कार्रवाई टीमें गठित कर नगर निगम कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में वायरस से संक्रमित पाए गए पेटीएम कर्मचारी के सम्पर्क में आए 91 लोगों में से 17 दिल्ली से हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम दिल्ली में उन 17 लोगों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। उन्हें दूसरों से अलग रहने को कहा गया हे।’’ लोक नायक जय प्रकाश नारायाण (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा करने वाले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए 11 अलग कमरे और पृथक वार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन कमरों की संख्या और केन्द्रों को बढ़ाया जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है- कोरोना वायरस से लड़ने की प्रतिबद्धता न दिखाने वाले देशों की सूची लंबी है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कहा कि बहुत से देश घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी उपाय नहीं कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस ए गेब्रेयेसस ने जिनेवा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि ऐसे देशों की सूची लंबी है जो उस स्तर की राजनीतिक प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे हैं जो इस खतरे से निपटने के लिए आवश्यक है। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus Covid-19 30 coronavirus cases confirmed in India, 23 more positive in 1st test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे