Coronavirus Outbreak Updates: सीएम ठाकरे ने की अपील, मंदिर, मस्जिद, चर्च जाने बचें, अगले 15 से 20 दिन महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2020 20:51 IST2020-03-16T20:51:41+5:302020-03-16T20:51:41+5:30
लोगों से मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचने का आह्वान किया। ठाकरे ने अपने आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने राज्य में सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का भी निर्णय लिया है।

महाराष्ट्र में सोमवार तक कोरोना वायरस के 37 मरीज सामने आए हैं।
मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए किसी भी शहर में बंद लागू करने की राज्य सरकार की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने लोगों से मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचने का आह्वान किया। ठाकरे ने अपने आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने राज्य में सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का भी निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि जहाँ तक कोरोना वायरस के फैलने के खतरे का सवाल है, अगले 15 से 20 दिन राज्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और इस संबंध में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं होनी चाहिए हालांकि पूजा अर्चना चलती रहनी चाहिए। महाराष्ट्र में सोमवार तक कोरोना वायरस के 37 मरीज सामने आए हैं।
महाराष्ट्र: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सीएम ने उपायों की घोषणा की
नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को जिला कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोई भीड़-भाड़ ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना जारी रह सकती है।
एक समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की और निर्देश दिया कि इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम, बैठकें नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि विदेशी दौरों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही ग्राम पंचायत एवं अन्य स्थानीय निकायों की बैठकें स्थगित कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार से मंत्रालय और दक्षिण मुंबई स्थित राज्य के सचिवालय में लोगों की आवाजाही रोकने के उपाय किए जाएंगे। ठाकरे ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया। उन्होंने संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए सार्वजनिक शौचालयों में सैनेटाइजर और साबुन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र में सोमवार तक कोविड-19 के 37 मामलों की पुष्टि हुई।
कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र के राजभवन की यात्रा 31 मार्च तक निलंबित
कोरोना वायरस के चलते आम लोगों के लिये महाराष्ट्र के राजभवन की यात्रा 31 मार्च तक निलंबित कर दी गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल के आवास राजभवन को अच्छी तरह से संरक्षित किया गया है और पहले बुकिंग कराने के बाद हर दिन 20 लोगों को ही इसकी यात्रा की अनुमति है। उन्होंने कहा, ''अप्रैल के टूर के लिये बुकिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन हम अप्रैल में उन लोगों को भी इसमें शामिल करने की कोशिश करेंगे, जो इस महीने यात्रा नहीं कर पाएंगे।''