Coronavirus: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को दी चेतावनी, बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से लें, नहीं तो सच में लगाना पड़ेगा कर्फ्यू

By गुणातीत ओझा | Published: March 23, 2020 10:37 PM2020-03-23T22:37:58+5:302020-03-24T05:57:15+5:30

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘सभी लोगों का जीवन सुरक्षित करने के लिये मैं यह चेतावनी दे रहा हूं कि कृपया ऐसे व्यवहार करें जैसे कि कर्फ्यू लगा है और अपने अपने घरों में रहें। लॉकडाउन को गंभीरता से लेकर उसे कर्फ्यू के समान मानें अन्यथा हमें राज्य में वास्तव में कर्फ्यू लगाना पड़ेगा।’’

Coronavirus: CM ashok gehlot warns people of rajasthan to follow lockdown strictly | Coronavirus: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को दी चेतावनी, बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से लें, नहीं तो सच में लगाना पड़ेगा कर्फ्यू

राजस्थान में लॉकडाउन को गंभीरता से फॉलो नहीं कर रहे लोगों को सीएम गहलोत ने दी कर्फ्यू की चेतावनी

Highlightsराजस्थान में लॉकडाउन को गंभीरता से फॉलो नहीं कर रहे लोगों को सीएम गहलोत ने दी कर्फ्यू की चेतावनीकोरोना वायरस के मामलों के सोमवार को बढ़कर 467 तक पहुंच जाने के बीच महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया वहीं भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन हो गया है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि लोग लॉकडाउन को कर्फ्यू के समान मानते हुए गंभीरता से लें अन्यथा सरकार को राज्य में वास्तव में कर्फ्यू लागू करना पड़ेगा। सोमवार को राज्य में कोविड—19 के चार पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘सभी लोगों का जीवन सुरक्षित करने के लिये मैं यह चेतावनी दे रहा हूं कि कृपया ऐसे व्यवहार करें जैसे कि कर्फ्यू लगा है और अपने अपने घरों में रहें। लॉकडाउन को गंभीरता से लेकर उसे कर्फ्यू के समान मानें अन्यथा हमें राज्य में वास्तव में कर्फ्यू लगाना पड़ेगा।’’

गहलोत राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वहीं राज्य में सोमवार को चार नये कोविड—19 पॉजिटिव मामले पाये गये। इससे कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या अब तक 32 पहुंच गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ और जोधपुर में कोविड—19 के दो-दो मामले सोमवार को आए हैं जिससे राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगो की संख्या 32 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 89 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है।

कोरोना वायरस के मामले 433 हुए : महाराष्ट्र, पंजाब में कर्फ्यू,  भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के मामलों के सोमवार को बढ़कर 467 तक पहुंच जाने के बीच महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया वहीं भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन हो गया है। साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एयरलाइन भी अपनी सेवाएं रोकने की तैयारी में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नोवल कोरोना वायरस के मामले सोमवार को बढ़कर 433 हो गए और देश के विभिन्न हिस्सों में नये मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अभी तक 467 हो गई है जबकि 24 अन्य मामलों में मरीज ठीक हो गए, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई या वे अपने वतन लौट गए। इस वायरस के कारण 9 लोगों की मौत भी हुई है। 467 संक्रमित लोगों में 40 विदेशी नागरिक हैं। पूरी दुनिया में इस वायरस से अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब साढ़े तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं। वायरस के प्रसार में तेजी को देखते हुए राज्य सरकारों ने अतिरिक्त कदम उठाने का निर्णय किया है। देश में इससे अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Web Title: Coronavirus: CM ashok gehlot warns people of rajasthan to follow lockdown strictly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे