बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1035 नए केस और 40 लोगों की मौत, कुल मामले बढ़कर 7400 पार
By निखिल वर्मा | Updated: April 11, 2020 10:59 IST2020-04-11T08:38:13+5:302020-04-11T10:59:54+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 17 लाख से मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से एक लाख हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है. भारत में भी कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

लोकमत फाइल फोटो
कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कोविड-19 के 6565 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 643 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले आए हैं और एक दिन में 40 लोगों की मौत हुई है।
40 deaths and 1035 new cases in last 24 hours, the sharpest ever increase in cases; India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 7447 (including 6565 active cases, 643 cured/discharged/migrated and 239 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/14T518RPgR
— ANI (@ANI) April 11, 2020
महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 110 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 33, गुजरात में 19 और दिल्ली में 13 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 11 मौत जबकि तमिलनाडु में आठ और तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह-छह लोगों की मौत जबकि पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में जहां चार-चार मौत हुई है वहीं हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों ने वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में दो लोगों की मौत हुई है। बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और असम प्रत्येक से एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
इंदौर में कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 30 पहुंची
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद तीन और मरीजों के दम तोड़ने से मौत का आंकड़ा 30 पहुंच गया है। शहर में अब तक इस महामारी के 249 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों में इंदौर में 14 नये मामले सामने आये हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले आए सामने
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह 579 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए नये मामलों में 14 कोटा के और चार बीकानेर के मामले हैं।
दिल्ली में 6 और इलाकों को किया गया सील
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 903 हो गई जिसमें एक दिन में सामने आए 183 नये मामले और दो लोगों की मौत शामिल है। कुल मामलों में से 584 मामले मार्च में निजामुद्दीन इलाके में हुए धार्मिक कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छह और इलाकों को सील कर दिया है। राजधानी में पहले से ही 24 इलाके सील हैं। 6 नए इलाकों के साथ ही दिल्ली में सील हुए एरिया की संख्या 30 हो गई है।