भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 5 लाख पार, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद का जानें हाल
By निखिल वर्मा | Updated: June 26, 2020 22:50 IST2020-06-26T22:50:47+5:302020-06-26T22:50:47+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 98 लाख मामले सामने आ चुके हैं और इस वायरस से 4.93 लाख लोगों ने दम तोड़ा है.

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में चौथे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या पांच लाख पार कर गई है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 15,500 से ज्यादा हो गई है। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शुक्रवार (26 जून) रात साढ़े दस बजे तक देश में कोरोना के कुल 506972 मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 15,662 तक पहुंच गई है। अच्छी खबर यह है कि अब तक देश में 294988 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
नोएडा में शुरू हआ एंटीजन जांच
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए शुक्रवार से एंटीजन जांच शुरू कर दी गई। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया आठ हजार एंटीजन किट स्वास्थ्य विभाग को मिली है जबिक सात हजार किट अभी आनी है । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर एंटीजन जांच के बाद मिलने वाले मरीजों को भर्ती करने तथा उनके उपचार के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया है। इसके तहत संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,024 नये मामले सामने आये
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,024 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,52,765 हो गए। वहीं 175 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,106 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार साथ ही 2,362 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,815 हो गई। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.25 प्रतिशत है जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 4.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की अब तक कुल 871,875जांच हुई हैं और फिलहाल 65,844 लोग इलाजरत हैं।
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लेागों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 421 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12,884 हो गयी है । प्रदेश के गुड़गांव एवं हिसार में पांच पांच मौतें हुयी हैं जबकि फरीदाबाद में दो और करनाल में एक मरीज की मौत हो गयी है। इसमें कहा गया है कि आज होने वाली मौत के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 211 हो गयी है, जिसमें 151 पुरूष हैं जबकि 60 महिलायें हैं ।
दिल्ली में संक्रमण के 3,460 नए मामले
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,460 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 77,000 के पार हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 2,492 लोगों की जान जा चुकी है।
अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 20,000 के पार
गुजरात के अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 20,000 के पार हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 20,058 हो गई। विभाग ने एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1,398 हो गई। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 210 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है।