लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: उद्धव ठाकरे ने कहा- कोरोना को तीसरे चरण में जाने से रोका जा सकता है

By भाषा | Updated: March 21, 2020 06:06 IST

ठाकरे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये उठाए जा रहे कदमों को लेकर शुक्रवार को मंडल अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, ''हम महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं (ऐसा समय जब बीमारी का इलाज किया जा सकता है)। इस वक्त वायरस के संक्रमण के चक्र को तोड़ने की समय की जरूरत है ताकि इसका प्रसार रुक जाए।''

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को तीसरे चरण में ही रोका जा सकता है, लिहाजा इस वक्त हम इसके खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं। ठाकरे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये उठाए जा रहे कदमों को लेकर शुक्रवार को मंडल अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को तीसरे चरण में ही रोका जा सकता है, लिहाजा इस वक्त हम इसके खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं। ठाकरे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये उठाए जा रहे कदमों को लेकर शुक्रवार को मंडल अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की।

उन्होंने कहा, ''हम महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं (ऐसा समय जब बीमारी का इलाज किया जा सकता है)। इस वक्त वायरस के संक्रमण के चक्र को तोड़ने की समय की जरूरत है ताकि इसका प्रसार रुक जाए।''

इस बीच नागपुर में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये कदम उठाए गये हैं। नागपुर के नगर आयुक्त तुकाराम मुंडे ने शुक्रवार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये सामाजिक मेलजोल कम करने के मकसद से शुक्रवार को महामारी अधिनियम और आवश्यक सेवाएं अधिनियम लागू कर दिया।

वहीं मुंबई के धारावी में शुक्रवार को गलियों में घूमते एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, उसके हाथ पर अलग रखे गए लोगों को लगाई जाने वाली मुहर लगी हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि वह व्यक्ति नौकरी की तलाश में जनवरी में दुबई गया था और 18 मार्च को मुंबई लौटा था, जिसके बाद उसे घर में रहने का आदेश दिया गया था।

धारावी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ''उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उसे दोबारा पृथक किया जाएगा।'' इधर, नासिक में घर से भागे चार लोगों के परिवार को पकड़कर वापस पृथक कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि ये परिवार 11 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से आया था और फिर 17 मार्च को जिले के ही इगातपुरी चला गया था। इगातपुरी तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें घर में रखने का आदेश दिया था, लेकिन वे घर से निकलकर भाग गए थे। इस बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में निषेधाज्ञा के बावजूद विवाह समारोह आयोजित करने की अनुमति देने वाले दो भवनों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये हॉल योगेश्वर कॉलोनी और पल्ली रोड इलाकों में स्थित हैं।

वहीं कोरोना वायरस के मद्देनजर मुंबई में 123 कैथलिक गिरजाघरों में जनसभाओं को चार अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। बंबई उच्च न्ययालय को शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। बॉम्बे के आर्कबिशप ने इस संबंध में शुक्रवार को हलफनामा दायर किया। दरअसल एक वकील ने अदालत को लिखा था कि अधिकारियों की चेतावनी और अनुरोध के बावजूद लोग शहर के गिरजाघरों में जनसभाओं में शिरकत कर रहे हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित