बिहार में कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत, कुल संक्रमित मामले बढ़कर 5698 हुए

By भाषा | Updated: June 11, 2020 02:50 IST2020-06-11T02:50:28+5:302020-06-11T02:50:28+5:30

बिहार में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज हैं।

coronavirus bihar update: 34 Covid-19 patients deaths, toatal 5698 infected cases | बिहार में कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत, कुल संक्रमित मामले बढ़कर 5698 हुए

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को कुल मामले बढकर 5698 हो गये ।

Highlightsबिहार में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 5698 हो गयी ।बिहार में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही बुधवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 5698 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 34 हो गयी।

बिहार में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को कुल मामले बढकर 5698 हो गये । पटना में 294 नए मामले सामने आए जबकि बेगूसराय में 282, भागलपुर में 285, खगडिया में 280, रोहतास में 258, मधुबनी में 259, मुंगेर में 229, पूर्णिया में 204, कटिहार में 192, जहानाबाद में 180, नवादा में 173, सुपौल में 168, सिवान में 161 मामले सामने आए।

इसके अलावा बांका में 150, गोपालगंज में 146, बक्सर में 145, नालंदा में 139, समस्तीपुर में 138, पूर्वी चंपारण में 136, दरभंगा में 135, मुजफ्फरपुर एवं सारण में 130—130, भोजपुर में 129, गया में 125, मधेपुरा में 124, शेखपुरा एवं कैमूर में 117—117, किशनगंज में 113, वैशाली में 104 मामले सामने आए। शेष मामले अन्य जिलों से हैं। बिहार में अब तक 1,09,483 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2934 मरीज ठीक हुए हैं। भाषा अनवर अविनाश अविनाश

Web Title: coronavirus bihar update: 34 Covid-19 patients deaths, toatal 5698 infected cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे