Coronavirus: आंध्र प्रदेश में 73 नए मामले, 11 माह का शिशु भी संक्रमित, कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में 1300 के पार

By भाषा | Published: April 29, 2020 12:41 PM2020-04-29T12:41:30+5:302020-04-29T12:43:54+5:30

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोविड-19 मरीजों की संख्या राज्य में 1332 हो गई है।

Coronavirus Andhra Pradesh, 11 months of infants also infected, new 73 cases of covid 19 case found | Coronavirus: आंध्र प्रदेश में 73 नए मामले, 11 माह का शिशु भी संक्रमित, कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में 1300 के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या 1300 के पार

Highlightsआंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 73 नए मामलेप्रदेश में कोविड- 19 के मामले बढ़कर 1332 हुए, पिछले 24 घंटे में 29 मरीज हुए ठीक

अमरावती: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 73 नए मामलों में 11 महीने का एक शिशु भी शामिल है। सरकारी बुलेटिन में बुधवार को बताया गया है कि प्रदेश में कोविड- 19 के मामले बढ़कर 1,332 हो गए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में 29 और मरीज संक्रमण से ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अब तक कुल 287 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 31 बनी हुई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सबसे बुरी तरह से प्रभावित कुरनूल जिले का 11 महीने का शिशु कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके परिवार का एक सदस्य पिछले महीने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में लौटा था।

परिवार को 14 दिन के लिए पृथकवास में रखा गया था, लेकिन बाद की जांच में शिशु के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कुरनूल में स्थिति की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया, 'हम फिर से जांच करा रहे हैं।' उन्होंने बताया कि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों के बाद बच्चों को घर में ही पृथक वास में रखा जाएगा और उनकी निगरानी की जाएगी। यह शिशु प्रदेश में संक्रमित होने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है।

अनंतपुरमु जिले की 85 साल की महिला सबसे ज्यादा उम्र की मरीज हैं। वह पिछले हफ्ते ठीक हो गई थी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। 

बता दें कि पूरे भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार अब तक 1007 लोग भारत में कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की तादाद 31,332 हो गई है। देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 22629 है जबकि 7695 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1897 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus Andhra Pradesh, 11 months of infants also infected, new 73 cases of covid 19 case found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे