कोरोना वायरस: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव, सभी सहकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन

By निखिल वर्मा | Published: April 22, 2020 12:42 PM2020-04-22T12:42:34+5:302020-04-22T13:35:27+5:30

भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या करीब 20 हजार पहुंच गई है। कोविड-19 के संक्रमण में देश में 640 लोगों की मौत हुई है. दुनिया भर में केसों की संख्या के मामले में भारत 17वें नंबर पर है.

coronavirus An official from the civil aviation ministry has tested positive for Covid-19 | कोरोना वायरस: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव, सभी सहकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमंगलवार को लोकसभा सचिवालय का भी एक कर्मचारी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.भारत में बीते 24 घंटे में 1300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है

राष्ट्रपति भवन, लोकसभा सचिवालय के बाद अब विमानन मंत्रालय (सिविल एविएशन मिनिस्ट्री) के एक कर्मचारी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया गहै। विमानन मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि 15 अप्रैल को ऑफिस आए एक कर्मचारी को कल (21 अप्रैल) को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए सभी सहकर्मियों को क्वारंटाइन के लिए कहा गया है।

मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘‘गत 15 अप्रैल को कार्यालय में आये मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। परिसर में सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उस सहयोगी के साथ खड़े हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें सभी संभव चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो भी संक्रमित पाये गये कर्मचारी के संपर्क में थे वे सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

इससे पहले कल (21 अप्रैल) को लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक सफाईकर्मी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। संक्रमित सफाईकर्मी पिछले कई दिनों से कार्यालय नहीं गया था। उसे बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जांच के बाद वह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।

लोकसभा के एक अधिकारी ने बताया, ''संक्रमित सफाईकर्मी को सेवानिवृत्त होने में दो साल हैं। उसे सफदरजंग अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है।'' उसके परिवार के 11 सदस्यों की भी कोरोना वायरस की जांच की गई है और परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है।

वहीं राष्ट्रपति भवन परिसर में एक सफाई कर्मी के रिश्तेदार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद परिसर में रहने वाले 115 परिवारों को ऐहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है।

रायसीना हिल्स से साउथ एवेन्यू तक फैले करीब 330 एकड़ क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर क्षेत्र में करीब 1000 परिवारों का आवास है जो भवन के 340 कमरों, अशोक हॉल, दरबार हॉल सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का रखराव करते हैं और विभिन्न कार्यो से जुड़े हुए हैं।

Web Title: coronavirus An official from the civil aviation ministry has tested positive for Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे