Coronavirus: अखिलेश यादव ने की मांग, कहा- 'कोरोना-ड्यूटी' में लगे हर तरह के स्टाफ को तत्काल PPE किट दी जाएं और नियमित हो जांच

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 28, 2020 11:14 IST2020-04-28T11:00:07+5:302020-04-28T11:14:56+5:30

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई। देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं।

Coronavirus: Akhilesh Yadav demands, PPP kits should be given immediately to all staff engaged in 'corona-duty' | Coronavirus: अखिलेश यादव ने की मांग, कहा- 'कोरोना-ड्यूटी' में लगे हर तरह के स्टाफ को तत्काल PPE किट दी जाएं और नियमित हो जांच

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ रहे सभी स्टाफ को पीपीई किट दी जाए। (फाइल फोटो)

Highlightsअखिलेश यादव ने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ ड्यूटी में लगे स्टाफ को पीपीई किट मुहैया करवाई जाएं।उन्होंने कहा कि सभी स्टाफ की नियमित जांच भी होनी चाहिए।

लखनऊः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए देश को तीन मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ ड्यूटी में लगे स्टाफ को पीपीई किट मुहैया करवाई जाएं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना-ड्यूटी' में लगे उन हर तरह के स्टाफ को तत्काल PPE दिए जाएं, जिनका लोगों से ज्यादा संपर्क होता है जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, आपूर्ति सेवा में लगे ड्राइवर और राशन डीलर। इनकी नियमित जांच भी होनी चाहिए।'

इससे पहले अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलकर कहा था कि चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट को बिना गुणवत्ता की जांच किए प्रयोग में लाना जनता के साथ धोखा है। अब टेस्ट स्थगित करने वाली ICMR को इस विषय पर पहले ही चेतावनी देनी चाहिए थी। इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण देकर बताए कि पहले जो जांच हुई हैं उनके परिणाम कितने सटीक थे।


आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई। देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

सोमवार शाम से कुल 48 मरीजों की जान गई है जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में, 11 की गुजरात में, पांच की राजस्थान में, चार की मध्य प्रदेश में और एक की मौत जम्मू- कश्मीर में हुई। देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 110, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है। 

तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार सुबह अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, राजस्थान में 2,262, मध्य प्रदेश में 2,168, उत्तर प्रदेश में 1,955 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,183 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है। 

Web Title: Coronavirus: Akhilesh Yadav demands, PPP kits should be given immediately to all staff engaged in 'corona-duty'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे