कोरोना संकटः बिना मास्क के पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा तेल, खाली हाथ लौटना पड़ेगा घर 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 10, 2020 03:03 PM2020-04-10T15:03:52+5:302020-04-10T15:03:52+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस के शुक्रवार को चार और नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 48 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

coronavirus: a petrol pump has put up posters of 'no mass, no petrol, diesel, CNG in Bhubaneswar | कोरोना संकटः बिना मास्क के पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा तेल, खाली हाथ लौटना पड़ेगा घर 

भुवनेश्वर में बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल। (फोटोः एएनआई)

Highlightsओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक पेट्रोल पंप ने 'नो मास्क, नो पेट्रोल/डीजल/ CNG' के पोस्टर लगाए हैं। उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिवक संजय लाठ का कहना है कि पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की तरफ से हमने फैसला लिया है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार (10 अप्रैल) को एक अनोखी पहल देखने को मिली है। यहां अगर पेट्रोल पंप पर कोई भी बिना मास्क के लिए पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए आया तो उसे खाली हाथ ही घर लौटना पड़ेगा। बिना मास्क के तेल नहीं दिया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में लगातार कोरोवा वायरस संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक पेट्रोल पंप ने 'नो मास्क, नो पेट्रोल/डीजल/ CNG' के पोस्टर लगाए हैं। उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिवक संजय लाठ का कहना है कि पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की तरफ से हमने फैसला लिया है कि जो ग्राहक मास्क लगाकर आएंगे हम उन्हीं को अपनी सेवाएं देंगे। यह निर्णय COVID-19 के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है।

आपको बता दें, ओडिशा में कोरोना वायरस के शुक्रवार को चार और नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 48 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। नए मामलों की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं। कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने से ओडिशा सरकार ने गुरुवार को राज्य में चल रहे लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया ताकि इस संक्रामक रोग को फैलने से प्रभावी तौर से रोका जाए। 

राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में केंद्र को सिफारिश भेजेंगे कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। राज्य सरकार ने केंद्र से भी 30 अप्रैल तक रेल और उड़ान सेवा पर रोक जारी रखने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संक्रमण की रोकथाम के लिए 24 मार्च को 21 दिन के बंद का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल तक चलना है। 

वहीं, भारत में संक्रमण के मामले छह हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई। देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया।

Web Title: coronavirus: a petrol pump has put up posters of 'no mass, no petrol, diesel, CNG in Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे