Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 69 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2152

By धीरेंद्र जैन | Updated: April 26, 2020 23:00 IST2020-04-26T22:30:45+5:302020-04-26T23:00:22+5:30

संक्रमण के चलते जोधपुर में हुई 60 साल की महिला की मौत के साथ कोरोना से राज्य में  मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।

Coronavirus: 69 new COVID-19 cases in Rajasthan, number of infected 2152 | Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 69 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2152

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में रविवार को 69 नये मामले सामने आने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2152 हो गई। सर्वाधिक 23 मामले जोधपुर के हैं, वहीं नागौर में 20, अजमेर में 11, जयपुर में 6, कोटा में 3 धौलपुर में 2 मामलों के साथ ही भरतपुर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में एक-एक नया रोगी सामने आया है।

राजस्थान में रविवार को 69 नये मामले सामने आने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2152 हो गई। सर्वाधिक 23 मामले जोधपुर के हैं, वहीं नागौर में 20, अजमेर में 11, जयपुर में 6, कोटा में 3 धौलपुर में 2 मामलों के साथ ही भरतपुर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में एक-एक नया रोगी सामने आया है।

वहीं, संक्रमण के चलते जोधपुर में हुई 60 साल की महिला की मौत के साथ कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।   

शनिवार को  27 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिसमें 10 साल की बच्ची सहित अजमेर में 8 पॉजिटिव मिले। इसके अतिरिक्त झालावाड़ और जोधपुर में 5-5, कोटा में 4, धौलपुर में 2, भरतपुर, जयपुर और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 800 (2 इटली के नागरिक) केस जयपुर में हैं। वहीं जोधपुर में 396 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 152, अजमेर में 123,  टोंक में 115, नागौर में 113, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 30, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, धौलपुर-सीकर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 एवं चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला।

कोरोना के चलते राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 36 हो गया है। इनमें जयपुर मंे 20, जोधपुर में 4, कोटा में 3, भीलवाड़ा में 2, सीकर, अलवर, बीकानेर, नागौर और टोंक में 1-1 व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में लॉकडाउन के चलते बढ़े अवैध शराब तस्करी के कारोबार के खिलाफ छह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करके गुटखा, धूम्रपान और शराब तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है।

पुलिस उपायुक्त कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि करणी विहार इलाके में एक टेम्पों में अवैध रूप से शराब ले जा रहे चालक विक्की सांसी को हिरासत में लेकर उसके वाहन से देशी शराब की 18 पेटियां जब्त की गईं।

Web Title: Coronavirus: 69 new COVID-19 cases in Rajasthan, number of infected 2152

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे