Coronavirus: राजस्थान में संक्रमित मरीजों के 57 नए मामले आए सामने, उदयपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

By गुणातीत ओझा | Published: May 9, 2020 10:59 AM2020-05-09T10:59:52+5:302020-05-09T10:59:52+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को राज्य में 57 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमित मरीजों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Coronavirus: 57 new cases of infected patients came out in Rajasthan most positive in Udaipur more than 100 people died | Coronavirus: राजस्थान में संक्रमित मरीजों के 57 नए मामले आए सामने, उदयपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 57 नए मामले आए सामने।

Highlightsप्रदेश में अब तक 3636 कोविड-19 केस मिल चुके हैं और इनमें शनिवार सुबह तक मिले 57 नए मामले भी शामिल हैं।अब तक 103 मौत कोरोना के चलते हुई हैं और अस्पतालों में अब भी 1512 एक्टिव केस हैं। हालांकि 1771 लोगों को कोरोना के सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्‌टी दी जा चुकी है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को राज्य में 57 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमित मरीजों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक 3636 कोविड-19 केस मिल चुके हैं और इनमें शनिवार सुबह तक मिले 57 नए मामले भी शामिल हैं। अब तक 103 मौत कोरोना के चलते हुई हैं और अस्पतालों में अब भी 1512 एक्टिव केस हैं। हालांकि 1771 लोगों को कोरोना के सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्‌टी दी जा चुकी है।

यहां पढ़ें- राजस्थान में कोरोना की जिलेवार जानकारी

राजस्थान में 52 फीसदी मरीज ठीक हुए : चिकित्सा मंत्री

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 52 प्रतिशत मरीज अब ठीक हो चुके हैं। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि व्यापक स्तर पर निगरानी, संक्रमित लोगों को बेहतरीन पृथक-वास सुविधाएं उपलब्ध कराने, ज्यादा जांच कराने और चिकित्सकों द्वारा बेहतर देखभाल के चलते करीब 52 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा राज्य में बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन, सुविधाओं और चिकित्सकों की मेहनत से राजस्थान कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के मामले में देशभर में पहले पायदान पर जगह बना पाया है। मंत्री ने बताया कि गुरुवार दो बजे तक राज्य में कुल 3,400 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1,740 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इनमें से 1,284 को अस्पताल से छुट्टी देकर उनके घर भी भेजा जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज के लिए प्लाज्मा पद्धति से मृत्युदर और कम होगी।

राजस्थान ने अपनी सीमाएं सील कीं, बिना अनुमति प्रवेश नहीं

राजस्थान सरकार ने राज्य की अन्तरराज्यीय सीमाएं सील कर दी हैं। अब कोई भी बिना अनुमति के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार गत दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देश में बीते तीन दिन में 10 हजार मामले सामने आए हैं। देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में बिना अनुमति के लोगों के प्रवेश की संभावनाओं के मद्देजनर सीमाएं सील करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया ,‘'प्रदेश की अन्तरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सकें।’’

Web Title: Coronavirus: 57 new cases of infected patients came out in Rajasthan most positive in Udaipur more than 100 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे