Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 56 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या हुई 8381

By अनुराग आनंद | Published: June 25, 2020 09:02 PM2020-06-25T21:02:15+5:302020-06-25T21:02:15+5:30

बिहार में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इस तरह राज्य में इस बीमारी से अब तक 56 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: 56 people died due to corona virus in Bihar, number of infected cases 8381 | Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 56 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या हुई 8381

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअब तक जिन 56 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से दरभंगा, पटना एवं सारण में 05—05, बेगूसराय में 04, खगडिया, नालंदा एवं वैशाली के 03—03 लोग शामिल हैं।बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले प्रकाश में आए हैं।अब तक बिहार के पटना में 508, सिवान में 399, मधुबनी में 394 व भागलपुर में 382 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

पटना: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। यदि बिहार की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 56 पहुंच गई। राज्य में इससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8381 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 56 हो गयी।

Alert ! महाराष्ट्रालाही कोरोनाचा धोका ...

बिहार के इन जिलों में कोरोना संक्रमण से हुई है मौत-

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 56 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से दरभंगा, पटना एवं सारण में 05—05, बेगूसराय में 04, खगडिया, नालंदा एवं वैशाली में 03—03, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढी एवं सिवान में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को इस रोग से संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 8381 हो गयी।

जानें बिहार के किस जिला में कोरोना संक्रमण के कितने मामले हैं-

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 8381 मामलों में से पटना के 508, सिवान के 399, मधुबनी के 394, भागलपुर के 382, बेगूसराय के 364, मुंगेर के 321, रोहतास के 320, समस्तीपुर के 301, खगडिया के 296, दरभंगा के 277, कटिहार के 272, पूर्णिया के 270, मुजफ्फरपुर के 252, जहानाबाद, बांका एवं गोपालगंज के 223—223, सुपौल के 222 मामले हैं।

Simple tips to prevent coronavirus infection | english.lokmat.com

इसके अलावा, नवादा के 219, बक्सर के 208, नालंदा के 194, औरंगाबाद के 188, सारण के 187, गया के 184, पूर्वी चंपारण के 174, मधेपुरा के 168, भोजपुर के 165, सहरसा के 159, कैमूर के 149, किशनगंज के 146, वैशाली के 140, पश्चिम चंपारण के 147, शेखपुरा के 133, सीतामढी के 130, अररिया के 103, लखीसराय के 97, अरवल के 96, शिवहर के 78 तथा जमुुई जिले के 61 मामले शामिल हैं । बिहार में अब तक 1,81,737 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 6480 मरीज ठीक हुए हैं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus: 56 people died due to corona virus in Bihar, number of infected cases 8381

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे