चेन्नईः तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव नीला राजेश ने कहा कि तमिलनाडु के 1500 सदस्यों में से जिन्होंने दिल्ली (मरकज़, निज़ामुद्दीन) में सम्मेलन में भाग लिया, 1130 राज्य वापस आ गए, बाकी दिल्ली में रहे। वापस लौटे 1130 में से हमने कई जिलों में 515 की पहचान की है।
तमिलनाडु हेल्थ सिक्योरिटी ने स्पष्ट किया कि इन 45 मामलों के अलावा, 5 अन्य मामले भी आज दर्ज किए गए, जो मरकज़, निजामुद्दीन, दिल्ली में एकत्रित हुए थे। दिल्ली में सभा में भाग लेने वाले कुल 50 लोगों को COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है।
इन लोगों में से जिन्होंने दिल्ली (मरकज़, निजामुद्दीन) में सम्मेलन में भाग लिया 50 को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा 5 अन्य लोगों को भी आज पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 124 हो गई है। तमिलनाडु के 45 लोग जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में सभा में शामिल हुए थे, उनको COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है।
तमिलनाडु के मुख्य सचिव के शनमुगन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हमारा यह विचार है कि तमिलनाडु में इसे रोका जा सकता है अगर इस समूह को बिल्कुल पृथक कर दिया जाए।’’ उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जाने वाले 1500 लोगों में से 1,331 वापस लौट चुके हैं। इनमें से 800 का पता लगाया गया है जबकि 300 का पता अभी नहीं चला है और बाकी को पृथक कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा था कि तमिलनाडु से हाल ही में एक आयोजन में भाग लेने दिल्ली गए लोगों में से भी कुछ लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से करीब 1,500 लोगों का समूह दिल्ली गया था। सरकार ने आज कहा कि मंगलवार को जिन सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें से पांच दिल्ली गए थे। यह पूछने पर कि क्या संक्रमित हुए पांचों लोग दिल्ली में धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए गए थे, अधिकारी ने हां में उत्तर दिया।