Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के 427 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4,549

By भाषा | Updated: May 4, 2020 05:24 IST2020-05-04T05:24:43+5:302020-05-04T05:24:43+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। अब तक दिल्ली में इस संक्रमण से 64 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के अनुसार अब तक 1,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,123 मरीज उपचाराधीन हैं।

Coronavirus: 427 new cases of covid-19 found in Delhi, figure reached 4549 | Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के 427 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4,549

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई। यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या है। राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई। यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या है। राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। अब तक दिल्ली में इस संक्रमण से 64 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के अनुसार अब तक 1,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,123 मरीज उपचाराधीन हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 69,426 नमूनों‍ की जांच की जा चुकी है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एनडीएमसी द्वारा संचालित दो अस्पतालों में डॉक्टरों सहित कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले नौ और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि हिंदू राव अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के तीन-तीन डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली को फिर से खोलने का वक्त आ गया है और लोगों को कोरोना वायरस के साथ रहने के लिये तैयार रहना होगा।

Web Title: Coronavirus: 427 new cases of covid-19 found in Delhi, figure reached 4549

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे