उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 389 नये मामले, मृतकों का आंकडा पहुंचा 301

By भाषा | Published: June 10, 2020 03:34 AM2020-06-10T03:34:32+5:302020-06-10T03:34:32+5:30

उत्तर प्रदेश में 389 नये मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढकर 11, 335 हो गयी है जबकि मंगलवार को 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा 301 पहुंच गया है ।

Coronavirus: 389 new cases of Covid-19 infection in Uttar Pradesh, death toll reached 301 | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 389 नये मामले, मृतकों का आंकडा पहुंचा 301

उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 4365 उपचाराधीन मामले हैं ।

Highlightsउत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये UP में कुल मामलों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गये जबकि 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा भी 301 पहुंच गया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गये जबकि 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा भी 301 पहुंच गया है चिकित्सा विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 4365 उपचाराधीन मामले हैं । कुल 6669 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं जबकि 301 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है ।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 389 नये मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढकर 11, 335 हो गयी है जबकि मंगलवार को 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा 301 पहुंच गया है । 18 मौतें किसी एक दिन में इस संक्रमण से मृतकों का सबसे बडा आंकडा है । बुलेटिन में कहा गया कि बीते चौबीस घंटों में आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और देवरिया में दो दो तथा लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, अलीगढ, बिजनौर, संत कबीर नगर, मुजफ्फरनगर और जालौन में एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई । बुलेटिन में कहा गया कि सबसे अधिक 54 मौतें आगरा में हुईं ।

मेरठ में 40, फिरोजाबाद में 18, कानपुर नगर और अलीगढ में सत्रह सत्रह, गाजियाबाद और मुरादाबाद में ग्यारह ग्यारह, गोरखपुर में आठ तथा संतकबीरनगर, बुलंदशहर में सात सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई । इस बीच संक्रमण से ग्रस्त उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मंगलवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान :एसजीपीजीआई: में दम तोड दिया । एसजीपीजीआई के निदेशक डा आर के धीमान ने 'भाषा' को बताया कि डाक्टर संस्थान में फेफडों के संक्रमण के कारण भर्ती हुये थे ।

इसके अलावा वह मधुमेह से भी पीडित थे तथा उनकी किडनी :गुर्दे: भी प्रभावित थे । जांच में वह कोरोना संक्रमित पाये गये थे । धीमान ने बताया कि पांच दिन पहले वह जब पीजीआई आये थे तो उन्हें कृत्रिम आक्सीजन चढाई जा रही थी । उन्हें तुरंत वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन लाख प्रयासों के बावजूद वह बच नही सकें और मंगलवार दोपहर दो बजे उनकी मौत हो गयी । इससे पहले प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एकांतवास में 4482 लोग रखे गये हैं, जिनमें से 115 आक्सीजन पर और नौ वेंटिलेटर पर हैं । पृथकवास में 7736 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 12, 666 नमूनों की जांच की गयी ।

पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को ही पांच पांच नमूनों के 965 पूल लगाये गये जबकि दस दस नमूनों के 89 पूल लगाये गये । प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने अब तक 14, 28, 209 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के घर घर जाकर उनका हालचाल जाना । उनमें से 1300 से अधिक कामगारों में कोरोना संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाये गये । आशा कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी और सभी ऐसे लोगों के नमूने लेकर जांच करायी जा रही है । प्रदेश में कुल 30 लाख से अधिक प्रवासी कामगार आये हैं । 

Web Title: Coronavirus: 389 new cases of Covid-19 infection in Uttar Pradesh, death toll reached 301

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे