UP Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 34 लोगों को हुआ कोरोना, 150 से पार पहुंची संख्या  

By रामदीप मिश्रा | Published: April 3, 2020 12:42 PM2020-04-03T12:42:56+5:302020-04-03T12:42:56+5:30

देश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही साथ कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 56 हो गई है। वही, संक्रमण के कुल मामले 2,301 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को ओर से दी गई है। 

Coronavirus: 34 new COVID-19 positive cases reported in last 24 hours in uttar pradesh | UP Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 34 लोगों को हुआ कोरोना, 150 से पार पहुंची संख्या  

यूपी में बढ़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना से पिछले 24 घंटों के भीतर 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।। प्रदेश में बीते दिन 121 लोग कोरोने पॉजिटिव थे जो अब 150 से अधिक हो गए हैं।  

लखनऊः कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि राज्य सरकारें इस पर काबू पाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश से चौकाने वाला आंकड़ा समाने आया है, जहां कोरोना से पिछले 24 घंटों के भीतर 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में बीते दिन 121 लोग कोरोने पॉजिटिव थे जो अब 150 से अधिक हो गए हैं।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आइसोलेश प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 34 नए मामले सामने आए हैं।

आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 28 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। आगरा में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 हो गई है, जिनमें से 8 को छुट्टी दे दी गई है। 


वहीं, देश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही साथ कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 56 हो गई है। वही, संक्रमण के कुल मामले 2,301 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को ओर से दी गई है। 

इधर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से लखनऊ, आगरा तथा रायबरेली के लिए धनराशि जारी करने की मंजूरी दी है। उन्होंने अपने एक माह का वेतन भत्तों सहित कोरोना पीडितों के उपचार व संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा की है। 

शर्मा ने लखनऊ सहित अपने प्रभार वाले दो जिलों (आगरा व रायबरेली) के लिए धनराशि जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को पत्र भेज दिया है। उप मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ के लिए एक करोड़ रूपये तथा रायबरेली और आगरा के लिए 25-25 लाख रूपये जारी करने की स्वीकृति दी है। इस धनराशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस से आम लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण अथवा अन्य सामान खरीदने के लिए किया जाएगा। 

एक बयान में डॉ. शर्मा ने कहा कि आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, उसी कड़ी में इस धनराशि के लिए संस्तुति दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश में हर प्रकार की पुख्ता व्यवस्थाएं की गईं हैं। 

उन्होंने कहा कि लोग परेशान नहीं हों इसलिए उन्हें घर में सामान की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने घर पर आपूर्ति के तंत्र को काफी अच्छे से लागू कर दिया है और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। 

Web Title: Coronavirus: 34 new COVID-19 positive cases reported in last 24 hours in uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे