Coronavirus: कोरोना प्रभावित देशों से भारत लौटने वाले 335 लोगों का नहीं है कोई पता, बिना जांच कराए रह रहे बाहर, इस राज्य में बढ़ा खतरा

By अनुराग आनंद | Updated: March 14, 2020 20:01 IST2020-03-14T20:01:16+5:302020-03-14T20:01:16+5:30

13 मार्च की डेट तक 6011 मरीजों की जानकारी मिल पाई है। लेकिन, 335 लोगों के स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Coronavirus: 335 people returning to India from Corona affected countries have no address, remain out without investigation, increased danger in this state | Coronavirus: कोरोना प्रभावित देशों से भारत लौटने वाले 335 लोगों का नहीं है कोई पता, बिना जांच कराए रह रहे बाहर, इस राज्य में बढ़ा खतरा

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsऐसे में जब संक्रमण से फैल रही बीमारी के वक्त 335 लोग बिना स्क्रीनिंग के बाहर रह रहें हैं तो सरकार के लिए सिरदर्द बनना जायज ही है।देश और दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पंजाब से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

दिल्ली:चीन समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख से भी अधिक पहुंच गई है। भारत में भी कोराना वायरस से संक्रमण के 84 मामले अब तक सामने आए हैं। यही नहीं इस बिमारी की वजह से देश में 2 लोगों की मौत भी हो गई है। इस बीच खबर है कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा कर चुके 335 यात्रियों की कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं। ये सभी लोग जांच कराए बिना ही देश के अलग-अलग हिस्से में रह रहे हैं।

दरअसल, 13 मार्च की डेट तक 6011 मरीजों की जानकारी मिल पाई है। लेकिन, 335 लोगों के स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में जब संक्रमण से फैल रही बीमारी के वक्त 335 लोग बिना स्क्रीनिंग के बाहर रह रहें हैं तो सरकार के लिए सिरदर्द बनना जायज ही है।

Health & Family Welfare Department, Punjab: 335 passengers with history of travel to #COVID19 affected countries are untraceable. A total 6011 passengers have been traced as of yesterday (13th March). pic.twitter.com/0snhRtoTON

— ANI (@ANI) March 14, 2020

देश और दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पंजाब से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां पिछले कुछ दिनों में इंटरनैशनल यात्रा करने वाले 335 लोग 'लापता' हो गए हैं। पंजाब सरकार ने बताया कि बाहर से लौटे 335 लोगों की स्क्रीनिंग नहीं हुई है और वे अभी कहां हैं, इस बारे में पता नहीं लग पाया है।

बिना स्क्रीनिंग बाहर रहने से बढ़ सकता है खतरा-
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर जारी मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है। विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा कर चुके 335 यात्रियों की कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं। 13 मार्च की डेट तक 6011 मरीजों की जानकारी मिल पाई है। संक्रमण से फैल रही बीमारी के वक्त 335 लोगों का बिना स्क्रीनिंग बाहर रहना सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है।

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित की-

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हालांकि यह पहला राज्य नहीं है जो कोरोना को महामारी घोषित किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर चुका है।

वहीं, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर और स्कूल कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है।


दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे महामारी घोषित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की। केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। सरकार द्वारा सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉल सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। 
 

Web Title: Coronavirus: 335 people returning to India from Corona affected countries have no address, remain out without investigation, increased danger in this state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे