Coronavirus: पंजाब के जवाहरपुर गांव में कोविड-19 के 22 मामले, नया ‘हॉटस्पॉट’ बना

By भाषा | Published: April 10, 2020 05:45 AM2020-04-10T05:45:57+5:302020-04-10T05:45:57+5:30

यह गांव दिल्ली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है।

Coronavirus: 22 cases of COVID-19 found in Jawaharpur village of Punjab, becomes new 'hotspot' | Coronavirus: पंजाब के जवाहरपुर गांव में कोविड-19 के 22 मामले, नया ‘हॉटस्पॉट’ बना

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब के मोहाली जिले में डेरा बस्सी का जवाहरपुर गांव कोरोना वायरस संक्रमण के 22 मामले सामने के बाद कोविड-19 का नया ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है।कोरेाना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के लिहाज से मोहाली जिला पंजाब में सबसे ऊपर है और यहां अब तक 37 मामले सामने आ चुके हैं।

पंजाब के मोहाली जिले में डेरा बस्सी का जवाहरपुर गांव कोरोना वायरस संक्रमण के 22 मामले सामने के बाद कोविड-19 का नया ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोरेाना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के लिहाज से मोहाली जिला पंजाब में सबसे ऊपर है और यहां अब तक 37 मामले सामने आ चुके हैं।

मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘जवाहरपुर में एक और मामले की पुष्टि।" बुधवार तक जवाहरपुर में कुल 21 मामले सामने आए थे। अधिकारियों ने कहा कि चार अप्रैल को गांव का 42 वर्षीय पंच संक्रमण की चपेट में आ गया था, जिसके बाद से 20 और लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि गांव में सामने आए 21 मामलों में से 14 मामले पंच के परिवार से संबंधित हैं। मोहाली जिले में स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस रोगियों के संपर्क में आए लोगों के नमूने ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने गांव के प्रवेश बिंदुओं को पूरी तरह से सील कर दिया है।

यह गांव दिल्ली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है। दयालन ने ट्वीट किया, "पड़ोसी गांवों में भी घर-घर सर्वे। 54 और नमूने लिए गए। मुकुंदपुर, देवी नगर और हरिपुर कुरहा गांवों को भी सील किया गया।" दयालन ने कहा कि अगर संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि होती है तो उसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आकस्मिक योजना तैयार की है।"

Web Title: Coronavirus: 22 cases of COVID-19 found in Jawaharpur village of Punjab, becomes new 'hotspot'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे