Coronavirus: एमपी में 184 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,771 हुई, इंदौर में 55 मरे, मरीजों की तादाद 1,000 पार

By भाषा | Updated: April 24, 2020 05:45 IST2020-04-24T05:45:55+5:302020-04-24T05:45:55+5:30

कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इन्दौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,029 हो गयी है, जबकि भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 323, उज्जैन में 76 एवं खरगोन में 51 हो गयी है। वहीं, जबलपुर में 30 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं, जबकि रायसेन में 26, रतलाम में 12, देवास में 21, खंडवा में 35, होशंगाबाद में 26 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

Coronavirus: 184 new cases in MP, 1771 infected, 55 died in Indore, patients crossed 1000 | Coronavirus: एमपी में 184 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,771 हुई, इंदौर में 55 मरे, मरीजों की तादाद 1,000 पार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 184 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,771 पर पहुंच गयी है।प्रदेश सरकार के नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड—19 से बृहस्पतिवार को पांच और मरीजों की मौत की रिपोर्ट मिली है। इनमें से दो मौतें खरगोन में और तीन मौत इंदौर में हुई है।

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 184 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,771 पर पहुंच गयी है। प्रदेश सरकार के नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड—19 से बृहस्पतिवार को पांच और मरीजों की मौत की रिपोर्ट मिली है। इनमें से दो मौतें खरगोन में और तीन मौत इंदौर में हुई है।

इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से 85 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कोरोना वायरस की महामारी से प्रदेश में हुई 85 मौतों में से सबसे अधिक 55 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल एवं उज्जैन में सात—सात, देवास में छह, खरगोन में पांच और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश के कुल 52 में से 25 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। उज्जैन में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले आये हैं, जबकि इसके बाद इंदौर में 106, भोपाल में 20 एवं खरगोन में 10 नये मामले आये।

इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इन्दौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,029 हो गयी है, जबकि भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 323, उज्जैन में 76 एवं खरगोन में 51 हो गयी है। वहीं, जबलपुर में 30 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं, जबकि रायसेन में 26, रतलाम में 12, देवास में 21, खंडवा में 35, होशंगाबाद में 26 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

इनके अलावा, धार जिले में अब तक 36 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जबकि आगर मालवा में 11, बड़वानी में 24, मुरैना में 16, विदिशा में 13, मंदसौर में आठ, शाजापुर में छह, सागर में पांच, श्योपुर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में चार—चार, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी एवं टीकमगढ़ में दो—दो और बैतूल में एक कोरोना वायरस की बीमारी के चपेट में आया है।

वहीं, तीन मरीज अन्य राज्य के हैं। प्रदेश में अब तक 203 कोरोना वायरस मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। कोरोना के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 461 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रदेश में कुल 1483 कोरोना वायरस मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इनमें से 1451 की हालत स्थिर है जबकि 32 मरीज गंभीर हैं। 

इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 55 पर पहुंचा, मरीजों की तादाद 1,000 पार

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में दो और मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 55 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बृहस्पतिवार देर रात को बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 80 वर्षीय और 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। ये दोनों मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 84 नये मरीज मिलने के बाद इनकी तादाद 945 से बढ़कर 1,029 पर पहुंच गयी है। इनमें से 77 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर बृहस्पतिवार देर रात तक की स्थिति में 5.34 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है।

सीएमएचओ ने यह भी बताया कि 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले इंदौर शहर में कोविड-19 को लेकर करीब 2,000 टीमों की मदद से सर्वेक्षण जारी है। उन्होंने दावा किया कि सर्वेक्षण दल शहर की करीब 14 लाख आबादी तक पहुंच चुके हैं। शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण की रफ्तार बढ़ा दी गयी है और यह काम एक हफ्ते में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

Web Title: Coronavirus: 184 new cases in MP, 1771 infected, 55 died in Indore, patients crossed 1000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे