Coronavirus: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1486 नए मामले आए सामने व 49 लोगों की हुई मौत

By अनुराग आनंद | Updated: April 22, 2020 18:28 IST2020-04-22T18:28:19+5:302020-04-22T18:28:19+5:30

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कुल संक्रमितों की संख्या अब 20 हजार के पार पहुंच गई है।

Coronavirus: 1486 new cases of corona infection have come in the last 24 hours and 49 people have died | Coronavirus: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1486 नए मामले आए सामने व 49 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश भर में कोविड-19 के 15859 मरीजों का इलाज चल रहा है।देश भर में 3,959 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 652 हो गई और संक्रमण के मामले 20471 पर पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 15859 मरीजों का इलाज चल रहा है, 3,959 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया।

बता दें कि संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले और 49 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के कारण देश में कुल 640 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 90 लोगों की मौत गुजरात में, 80 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 25 की मौत राजस्थान में, 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और 22 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है। संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में 21 मौत हुई है।

गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अब तक 144 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब भी 2,033 लोगों का इलाज चल रहा हैं तथा कुल 38,059 लोगों की जांच की गई है।

Web Title: Coronavirus: 1486 new cases of corona infection have come in the last 24 hours and 49 people have died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे