कोरोना वायरस: जापानी क्रूज जहाज पर एक सप्ताह से फंसे हैं 138 भारतीय, लगातार संपर्क में है भारतीय दूतावास

By भाषा | Updated: February 11, 2020 14:57 IST2020-02-11T14:57:17+5:302020-02-11T14:57:17+5:30

यह जहाज पिछले सप्ताह जापान के तट पर पहुंचा था। इस जहाज में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद से जहाज को पृथक रखा गया है।

Coronavirus: 138 Indians stranded on Japanese cruise ship for a week, Indian Embassy is in constant touch | कोरोना वायरस: जापानी क्रूज जहाज पर एक सप्ताह से फंसे हैं 138 भारतीय, लगातार संपर्क में है भारतीय दूतावास

कोरोना वायरस: जापानी क्रूज जहाज पर एक सप्ताह से फंसे हैं 138 भारतीय, लगातार संपर्क में है भारतीय दूतावास (Photo Credit: Carl Court/Getty Images)

तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि वह उस जापानी क्रूज जहाज पर सवार 138 भारतीयों के संपर्क में है, जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद जापान के पास पृथक करके रखा गया है। कूज जहाज ‘डायमंड प्रिंसेस’ पर कुल 3,711 लोग सवार हैं जिनमें से 138 भारतीय हैं। इन भारतीयों में यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल हैं।

यह जहाज पिछले सप्ताह जापान के तट पर पहुंचा था। इस जहाज में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद से जहाज को पृथक रखा गया है। संक्रमित व्यक्ति पिछले महीने हांगकांग गया था। जहाज में सवार करीब 60 लोगों को सोमवार को इस विषाणु से संक्रमित पाया गया जिसके साथ ही इस विमान में सवार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है।

यह पूछे जाने पर कि जहाज पर सवार भारतीयों को जहाज से उतारने के लिए क्या भारतीय दूतावास कोई प्रबंध कर रहा है, एक अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हालात पर निकटता से नजर रखी जा रही है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘जहाज पर कुल 138 भारतीय हैं। भारतीय दूतावास उनके संपर्क में हैं।’’

उन्होंने बताया कि जहाज पर सवार कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। तोक्यो में भारतीय दूतावास ने सोमवार को ट्वीट कर पोत पर भारतीयों के होने की जानकारी दी थी। दूतावास ने कहा था, “ क्रूज़ डाइमंड प्रिंसेज पर चालक दल के सदस्यों में कई भारतीय हैं और पोत पर कुछ भारतीय यात्री भी सवार हैं। इसे जापान के अपतटीय क्षेत्र में कोरोना वायरस की वजह से अलग कर दिया गया है।”

उल्लेखनीय है कि चीन में फैले घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है और इसके अभी तक 42,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

Web Title: Coronavirus: 138 Indians stranded on Japanese cruise ship for a week, Indian Embassy is in constant touch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे