Coronavirus Cases: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12 नए मामले, कुल केस 49, दवा व्यवसायी के पिता, बहन, पत्नी के साथ ही डेढ़ वर्षीय पुत्री संक्रमित

By भाषा | Updated: April 28, 2020 19:41 IST2020-04-28T19:41:12+5:302020-04-28T19:41:12+5:30

पीएम मोदी के संसदीय इलाका वाराणसी में लगातार कोरोना का मामला बढ़ रहा है। अभी तक 49 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं प्रेम की नगरी आगरा वुहान बनते जा रहा है। यहां पर 398 मामला आ चुका है।

Coronavirus 12 new cases PM Modi's parliamentary constituency Varanasi, total 49 cases, Agra becoming Wuhan, 398 patients | Coronavirus Cases: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12 नए मामले, कुल केस 49, दवा व्यवसायी के पिता, बहन, पत्नी के साथ ही डेढ़ वर्षीय पुत्री संक्रमित

डीएम ने बताया कि रेवड़ीतलाब और भेलूपुर इलाके के तीन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं जो जमात के एक सदस्य के संपर्क में आये थे। (file photo)

Highlightsपहाड़िया इलाके के एक दुकानदार भी संक्रमित पाया गया है। ये भी दवा कारोबारी के संपर्क में आया था।इसके अलावा उसके संपर्क में आने वाले तीन दवा आपूर्तिकर्ता की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आये। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दवा कारोबारी के चार परिजन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इसमें दवा व्यवसायी के पिता, बहन, पत्नी के साथ ही उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसके संपर्क में आने वाले तीन दवा आपूर्तिकर्ता की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पहाड़िया इलाके के एक दुकानदार भी संक्रमित पाया गया है। ये भी दवा कारोबारी के संपर्क में आया था।

डीएम ने बताया कि रेवड़ीतलाब और भेलूपुर इलाके के तीन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं जो जमात के एक सदस्य के संपर्क में आये थे। वहीं सिगरा के काजीपुरा खुर्द के रहने वाले एक अधिवक्ता भी संक्रमित पाये गए हैं। गौरतलब है कि वाराणसी में कोरोना वायरस के अब तक 49 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और आठ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। मंगलवार की स्थिति के अनुसार वाराणसी में अभी भी संक्रमित कुल 40 मामले हैं। इसके अलावा जिले में हॉटस्पॉट जोन (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) भी आठ कर दिये गए हैं।

नौ नये केसों के साथ आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 398 पर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के नौ मामले सामने आये जिसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 398 हो गयी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 12 रिपोर्ट आयी। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन मामले रिपीट हैं और नौ नये मरीजों में कोरोना वयरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है।

उन्होंने बताया कि नौ नये मरीजों में वायरस की पुष्टि होने के साथ ही मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 398 पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आगरा में अब तक 64 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं जबकि इस वायरस की चपेट में आने से जिले में 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus 12 new cases PM Modi's parliamentary constituency Varanasi, total 49 cases, Agra becoming Wuhan, 398 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे