झारखंड में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 97.3 व मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत

By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:26 IST2020-12-03T22:26:54+5:302020-12-03T22:26:54+5:30

Coronation recovery rate in Jharkhand is 97.3 and death rate is 0.89 percent | झारखंड में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 97.3 व मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत

झारखंड में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 97.3 व मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत

रांची, तीन दिसंबर झारखण्ड में दो दिसंबर तक कोरोना वायरस से मरीजों के स्वस्थ होने वाले की दर 97.3 प्रतिशत व मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत रही वहीं यहां चार चरण में टीका उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 245 टीका स्टोर हैं और इसकी संख्या बढ़ायी जा रही है। प्लाज्मा थेरेपी, बेड और वेंटिलेटर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।

विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 109332 मामले सामने आये जिनमें उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1965 है। कुल 969 लोगों की मृत्यु हुई जो कुल संक्रमितों का लगभग 0.89 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी, टीका की स्थिति, योजना मद की वर्ष 2020-21 में उपबंधित राशि के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश, आवंटन तथा अद्यतन व्यय की स्थिति, मुख्य योजनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति के अलावा विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य से टीबी जैसे रोग का समूल नाश नहीं कर सके हैं। करीब एक लाख कर्मचारी स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के लिए काम कर रहें हैं। उनकी क्षमता का सही उपयोग किया जाना चाहिए।

बैठक में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coronation recovery rate in Jharkhand is 97.3 and death rate is 0.89 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे