कोरोना का नया स्वरूपः महाराष्ट्र में कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख ने टीके की प्रभावकारिता पर शंका जताई
By भाषा | Updated: December 23, 2020 15:22 IST2020-12-23T15:22:40+5:302020-12-23T15:22:40+5:30

कोरोना का नया स्वरूपः महाराष्ट्र में कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख ने टीके की प्रभावकारिता पर शंका जताई
मुंबई, 23 दिसंबर ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) को लेकर महाराष्ट्र में कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख डॉ संजय ओक ने बुधवार को संदेह जताते हुए कहा कि संभव है कि कुछ देशों में वर्तमान में उपलब्ध टीके वायरस के नए प्रकार पर शत प्रतिशत प्रभावी नहीं हों।
ओक ने संवाददाताओं से कहा कि एकत्रित भीड़ कोरोना वायरस के प्रसार का सबसे बड़ा कारण बनती है और इससे बचा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है और अगले एक साल तक लोगों को मास्क पहनना चाहिए।
वायरस के नए स्वरूप का हवाला देते हुए ओक ने कहा कि वर्तमान में जिन टीकों के उपयोग की अनुमति दी गई है या जो अभी मंजूरी प्राप्त करने के चरण में हैं, वे सभी वायरस के पुराने स्वरूप के मुताबिक ही विकसित किए गए हैं।
ओक ने कहा, '' वायरस के स्वरूप में होने वाला मामूली बदलाव भी वर्तमान में विकसित टीकों के असरकारक होने पर संदेह खड़ा कर सकता है। ऐसे में हो सकता है कि ये टीके नए स्वरूप के खिलाफ पूरी तरह प्रभावी नहीं हों।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।