देशभर में कोरोना के एक्टिव केस में बड़ी गिरावट, 70 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट
By अनुराग आनंद | Updated: August 10, 2020 13:43 IST2020-08-10T13:43:36+5:302020-08-10T13:43:36+5:30
देश में पिछले 24 घंटे में 62,064 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 1007 लोगों की मौत हुई है।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले जहां एक ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, देश भर में अब तक करीब-करीब 70 फीसदी रिकवरी रेट के साथ कोरोना संक्रमण से रिकवरी का आंकड़ा 15 लाख को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में 54,859 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जो एक दिन में कोरोना से रिकवरी का रिकॉर्ड है।
बता दें कि इस समय देश भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 6,34,945 की तुलना में करीब 9 लाख अधिक अर्थात कुल 15 लाख लोग देश भर में कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही बता दें कि देश भर में अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।
Active cases have reduced & currently comprise only 28.66% of the total positive cases. India has posted more than 9 lakh recoveries than the active cases (6,34,945).
— ANI (@ANI) August 10, 2020
Case Fatality Rate is 2% as on date and is steadily declining: Ministry of Health & Family Welfare https://t.co/OIYYJCnTI7
पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 44,386 हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही 1000 से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी से देश में हो चुकी है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 62,064 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 1007 लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 22,15,075 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,34,945 है जबकि 15 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 15,35,744 हो गई है।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में कोरोना के अब तक 2,45,83,558 टेस्ट हो चुके हैं। ये आंकड़े 9 अगस्त तक के हैं। इसमें 9 अगस्त (रविवार) को ही 4,77,023 सैंपल की जांच की गई।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड संख्या में नए मामने
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को 12,248 नए मामले सामने आए। ये राज्य में किसी एक दिन की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले शनिवार को भी 12,822 नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,15,332 हो गई है। कोरोना से राज्य में मरने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 17,757 हो गई है।
वहीं, महाराष्ट्र में अब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 3,51,710 हो गई है। इधर बिहार में तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं। बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 हो गयी है। वहीं, अब तक 429 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार शाम तक राज्य में 3934 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत की बात सामने आई।
केरल में कोरोना वायरस के 1,211 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 34,331 हो गई है। वहीं, 108 लोगों की मौत यहां हुई है। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 868 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 39,025 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 996 हो गयी है। राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 1169 नए मामले आए तथा संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गयी।