कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: January 18, 2021 02:26 PM2021-01-18T14:26:29+5:302021-01-18T14:26:29+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 18 जनवरी सोमवार को ‘भाषा’ से कोरोना वायरस से जुड़े समाचार इस प्रकार हैं :

दि6 टीकाकरण दिल्ली दूसरा दिन

दिल्ली में टीकाकरण मुहिम का दूसरा दिन

नयी दिल्ली, कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण मुहिम में शामिल दलों ने सोमवार को मुहिम के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों को टीका लगाना शुरू किया।

दि12 वायरस लीड मामले

भारत में आठ महीने बाद 24 घंटे में कोविड-19 से सबसे कम 145 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में इस महीने में दूसरी बार एक दिन में कोविड-19 के 14 हजार से कम नए मामले सामने आए जबकि नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,71,773 हो गई। वहीं एक दिन में 145 और मरीजों की मौत हुई, जो पिछले करीब आठ महीने में सबसे कम है।

प्रादे33 केरल वायरस विधायक

विधानसभा के वर्तमान सत्र में शामिल होने वाले केरल के चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

तिरुवनंतपुरम, केरल विधानसभा के जारी सत्र में शामिल होने के बाद चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।

प्रादे16 बंगाल टीका

कोविड-19: बंगाल में सोमवार को टीकाकरण फिर शुरू, ‘कोविन पोर्टल’ में आई तकनीकी परेशानी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के 207 स्थलों पर सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक बार फिर शुरू हुआ, जहां कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अधिकतर कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं।

दि11 वायरस अदालत बच्चन ट्यून

कोविड-19 जागरूकता संबंधी कॉलर ट्यून से अमिताभ बच्चन की आवाज हटाई गई: अदालत को सूचित किया गया

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय को सोमवार को सूचित किया गया कि कोविड-19 एहतियातों से संबंधित कॉलर ट्यून से अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज हटा दी गई है इसलिए इसे हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका का औचित्य नहीं बचा है।

प्रादे14 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले बढ़कर 4,983 हुए

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,983 हो गए।

प्रादे13 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 206 नए मामले आए सामने, दो और लोगों की मौत

हैदराबाद, हैदराबाद में कोविड-19 के 206 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,91,872 हो गए। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,579 हो गई।

प्रादे23 ओडिशा टीका स्थल

कोविड-19 टीकाकरण के लिए ओडिशा की सत्र बढ़ाने की योजना

भुवनेश्वर, कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन जिन लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, उनमें से 85 प्रतिशत से अधिक लोगों के टीकाकरण से उत्साहित ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने की रणनीति बनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे