लाइव न्यूज़ :

COVID-19: देश में 4 की मौत, टोटल केस 223, 32 विदेशी नागरिक शामिल, देखिए किस राज्य में कितने मरीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2020 17:34 IST

तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हैदराबाद में एक और #COVID19 का मामला सामने आया, राज्य में कुल मामलों की संख्या 17 पहुंची। व्यक्ति ने लंदन की यात्रा की थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस के 223 मामले हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 नये मामले दर्ज हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्दे‘कोविड-19’ संक्रमण से विश्वभर में करीब 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर के 20 मार्च को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कुल 223 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

नई दिल्लीः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के 223 मामले हैं, जिसमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत वायरस से हुई है। 

इस बीच, तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हैदराबाद में एक और #COVID19 का मामला सामने आया, राज्य में कुल मामलों की संख्या 17 पहुंची। व्यक्ति ने लंदन की यात्रा की थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस के 223 मामले हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 नये मामले दर्ज हो गया है।

‘कोविड-19’ संक्रमण से विश्वभर में करीब 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, संक्रमण मुक्त हो चुके 69 वर्षीय इतालवी पर्यटक को दिल का दौरा पड़ने से जयपुर के एक अस्पताल में उसकी बृहस्पतिवार रात मौत हो गई।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुधीर भंडारी ने यह जानकारी दी। आईसीएमआर के 20 मार्च को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कुल 223 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर ने बताया, ‘‘13,486 लोगों से कुल 14,376 नमूनों की 20 मार्च तक सार्स-कोवी2 जांच की गई।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 195 आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

विदेशियों में इटली से 17, फिलपीन से तीन, ब्रिटेन से दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर से एक-एक मामला शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक हुई चार मौतें भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं।’’ इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गये हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं। राजस्थान में सात मामले हैं जिनमें दो विदेशी शामिल हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 16 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं। ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।

इस बीच, कारोबारी संगठन सीएआईटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कफ्र्यू की अपील को ध्यान में रखते हुए देश भर में इसके सदस्य रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को मेट्रो परिचालन बंद रखने का फैसला लिया है।

लंदन से लौटी एक संक्रमित महिला के पीजीआईएमईआर से भागने और बाद में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किये जाने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने उसके परिवार के सदस्यों से जांच कराने तथा कोरोना वायरस प्रभावित देशों से लौट रहे लोगों को पृथक रखने के सरकार के कदम का प्रतिरोध नहीं करने का अनुरोध किया। भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अदाकारा पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक संयुक्त अपील में लोगों से स्व पृथक रहने की अपील की है। 

कोलकाता निवासी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, बंगाल में दूसरा मामला

हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा करने वाला कोलकाता का 22 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल में इस विषाणु के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा यह युवक 13 मार्च को लौटा था और उसे कोविड-19 के लक्षणों के साथ शहर के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, मरीज के नमूने लिए गए और राष्ट्रीय हैजा एवं आंत रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘नमूने की दो बार जांच की गई और दोनों बार नतीजों में संक्रमण पाया गया। हमें यह भी मालूम चला कि चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में उसके दो दोस्त भी संक्रमित पाए गए हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि बालीगंज इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति ने चिकित्सा जांच की सलाह की अवहेलना की जैसा कि राज्य के पहले कोरोना वायरस के मरीज ने कुछ दिनों पहले किया था। उन्होंने कहा, ‘‘13 मार्च को उसके शहर में लौटने के बाद वह रेस्तरां, शॉपिंग मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गया..शिक्षित और जागरूक इंसान से ऐसी उम्मीद नहीं है।

यह व्यक्ति और उसके परिवार वालों की तरफ से जिम्मेदारी के भाव की कमी भी दिखाता है। ’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन आया।’’ उन्होंने कहा कि कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने व्यक्ति को घर में पृथक रखने की सलाह दी थी लेकिन उसने इसे नहीं माना। अधिकारी ने कहा, ‘‘वह चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में अपने दोस्तों के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद 19 मार्च को बेलियाघाट आईडी अस्पताल गया।’’

उन्होंने बताया कि उसके परिवार के 11 सदस्यों, घरेलू सहायकों और चालकों को दो विशेष एम्बुलेंस में अलगाव केंद्र भेज दिया गया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों से हाल ही में लौटे लोगों को दो हफ्तों के लिए घर में रहने के लिए कहा है। इंग्लैंड से 15 मार्च को लौटे 18 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की मंगलवार को पुष्टि होने के साथ यह पश्चिम बंगाल में इस संक्रामक रोग का पहला मामला था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य के गृह विभाग में वरिष्ठ अधिकारी उसकी मां ने अपने बेटे के शहर पहुंचने के तुरंत बाद चिकित्सा जांच न कराकर स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया। 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्लीतेलंगानानरेंद्र मोदीपंजाबपश्चिम बंगालकेरल
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें