लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस संकट: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मुफ्त में हो कोविड-19 टेस्ट, निजी लैब्स लोगों से ना लें पैसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2020 13:48 IST

भारत में कोविड​​-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5194 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई। देश में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है।

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में निजी लैब को कोरोना वायरस टेस्ट के लिए 4500 रुपये तक लेने की ICMR की अधिसूचना को चुनौती दी गईसुनवाई के दौरान शीर्ष कोर्ट ने डॉक्टरों को योद्धा बताते हुए उनके सुरक्षा का भी इंतजाम करने को भी कहा।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (8 अप्रैल) को कहा है कि निजी लैब्स को लोगों से कोरोना वायरस टेस्ट के पैसे नहीं लेने चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा है कि निजी लैबों को कोरोना वायरस टेस्ट के लिए ज्यादा पैसे वसूलने ना दें। आप एक ऐसा प्रभावशाली तंत्र बना सकते हैं जिससे टेस्ट के खर्चें को वापस किया जा सके। केंद्र के प्रतिनिधि तुषार मेहता ने कोर्ट को भरोसा दिया है कि वो इस बारे में विचार करेंगे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देश भर में 26 प्राइवेट लैब्स को कोरोना वायरस टेस्ट की अनुमति दी है। अभी इन लैब्स में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए 4500 रुपये खर्च आता है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपील की गई थी कि कोरोना वायरस टेस्ट अभी मुफ्त में होने चाहिए।

वकील शशांक देव सुधि द्वारा दायर याचिका में इस संक्रमण से लोगों को बचाने के प्रयास में निजी लैब और अस्पतालों में इसकी जांच के लिये अधिकतम 4,500 रुपये मूल्य निर्धारित करने के भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 17 मार्च के परामर्श पर भी सवाल उठाये गये हैं। 

याचिका में कहा गया है कि निजी अस्पतालों और लैब में इस जांच की 4,500 रूपए कीमत अनुचित है और इससे संविधान के अनुच्छेद 14 मे प्रदत्त समता के अधिकार का हनन होता है। याचिका में कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी बहुत ही गंभीर है और इस महामारी पर काबू पाने के लिये जांच ही एकमात्र उपाय है। याचिका में प्राधिकारियों पर आम जनता की परेशानियों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुये कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से लोग पहले ही आर्थिक बोझ के तले दबे हुये हैं। 

इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) कह चुका है कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए निजी लैब और पैनल वाले अस्पतालों में ‘कोविड-19’ की जांच और इलाज निशुल्क होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाले एनएचए ने कहा कि इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने में देश की क्षमता बढ़ेगी। एनएचए ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकारी केंद्रों में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिये जांच और उपचार पहले से ही मुफ्त में उपलब्ध है। 

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियासुप्रीम कोर्टकोरोना वायरसबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारत6 साल में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, हर दिन 1,369 केस?, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- साल 2021 से 2023 के बीच रेबीज से 30 लोगों की मौत

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख