कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और लोगों की मौत, 2,155 नये संक्रमित मिले

By भाषा | Published: November 10, 2020 11:20 PM2020-11-10T23:20:37+5:302020-11-10T23:20:37+5:30

Corona virus infection kills 30 more people, 2,155 new infected | कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और लोगों की मौत, 2,155 नये संक्रमित मिले

कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और लोगों की मौत, 2,155 नये संक्रमित मिले

लखनऊ, 10 नवंबर उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,155 नये मामले आने के साथ अब तक संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,01,311 हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 30 मौतें हुई हैं जबकि अब तक कुल 7,261 लोगों की अभी तक महामारी से मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 22,846 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2,201 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया है और अब तक 4,71,204 संक्रमित उपचार के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक पांच मौतें लखनऊ में हुई हैं जबकि मेरठ में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं वाराणसी, आगरा, अयोध्‍या, जौनपुर, सिद्धार्थनगर और मैनपुरी में दो-दो लोगों की मौत हुई है। नये संक्रमितों में सर्वाधिक मेरठ में 197, लखनऊ में 171, गौतमबुद्धनगर में 119 और गाजियाबाद में 108 मामले मिले हैं।

प्रमुख सचिव चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य आलोक कुमार ने बताया कि सोमवार को राज्‍य में 1.49 लाख से अधिक नमूनों के परीक्षण किए गए जबकि अब तक 1.63 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्‍होंने कहा कि अब रिकवरी दर बढ़ रही है और राज्‍य के किसी भी जिले से 200 से अधिक संक्रमितों की सूचना नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus infection kills 30 more people, 2,155 new infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे