Coronavirus Update: ईरान में फंसे हैं 2000 भारतीय, एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर रवाना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 18:40 IST2020-03-09T18:40:00+5:302020-03-09T18:40:00+5:30

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान रात करीब आठ बजे हिंडन हवाई अड्डे से रवाना होगा। ईरान में करीब दो हजार भारतीय रह रहे हैं जहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

Corona virus Indian Air Force's C-17 Globemaster transport aircraft to leave for Iran Indians citizens | Coronavirus Update: ईरान में फंसे हैं 2000 भारतीय, एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर रवाना होगा

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके।

Highlightsएयरलाइन का एक विमान 300 भारतीयों के स्वाब का नूमना ईरान से लेकर भारत आया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ईरान में रहने वाले भारतीयों की कोरोना वायरस की जांच के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित करने वाला था।

नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान आज ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ान भरेगा। भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान को सोमवार को ईरान भेजा जाएगा ताकि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान रात करीब आठ बजे हिंडन हवाई अड्डे से रवाना होगा। ईरान में करीब दो हजार भारतीय रह रहे हैं जहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

तीन दिन पहले महान एयरलाइन का एक विमान 300 भारतीयों के स्वाब का नूमना ईरान से लेकर भारत आया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ईरान में रहने वाले भारतीयों की कोरोना वायरस की जांच के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित करने वाला था। बहरहाल, साजो सामान के मुद्दों के कारण इस योजना को रद्द कर दिया गया। 

Web Title: Corona virus Indian Air Force's C-17 Globemaster transport aircraft to leave for Iran Indians citizens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे