Coronavirus Cases: पांच महिलाओं को मिली अस्पताल से छुट्टी, डीएम ने फलों की टोकरी भेंट की, एम्बुलेंस से घर भेजा

By भाषा | Updated: April 28, 2020 16:22 IST2020-04-28T16:22:48+5:302020-04-28T16:22:48+5:30

दक्षिण भारत के राज्य में कोरोना का कहर कम हो रहा है। इंदौर में आज 43 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस बीच तमिलनाडु के वेल्लोर और तिरुपत्तुर जिले में 5 महिलाएं कोरोना वायरस से मुक्त हो घर गईं।

Corona virus India tamil nadu vellore Five women discharged hospital DM presented fruit basket | Coronavirus Cases: पांच महिलाओं को मिली अस्पताल से छुट्टी, डीएम ने फलों की टोकरी भेंट की, एम्बुलेंस से घर भेजा

उनका इलाज अडुकंपामराई राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा था।

Highlightsचार महिलाएं वेल्लोर की निवासी हैं जबकि एक महिला पड़ोस के तिरुपत्तुर जिले की हैं। अधिकारियों ने बताया कि ठीक हो गयी महिलाओं से कहा गया है कि वे कम से कम 14 दिनों तक अपने घरों में रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

वेल्लोरः कोरोना वायरस से संक्रमित पांच महिलाओं को इलाज के बाद मंगलवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और घर लौटते समय उन्हें फलों की टोकरी भेंट की गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं के नमूने नकारात्मक रहे। इनमें से चार महिलाएं वेल्लोर की निवासी हैं जबकि एक महिला पड़ोस के तिरुपत्तुर जिले की हैं। उनका इलाज अडुकंपामराई राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा था।

वेल्लोर के जिला कलेक्टर ए षनमुगा सुंदरम ने उनके ठीक हो जाने पर खुशी जाहिर की और उन्हें फलों की टोकरी भेंट की। उन महिलाओं को एम्बुलेंस से घर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि ठीक हो गयी महिलाओं से कहा गया है कि वे कम से कम 14 दिनों तक अपने घरों में रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दो पुलिसकर्मियों एवं कोयामबेडू बाजार में फल बेचने वाले एक व्यक्ति में मंगलवार को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने चेन्नई में इलाकों को संक्रमणमुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू किया है और इन तीन नये मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1940 हो गये हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंगमबक्कम थाने से संबद्ध एक कांस्टेबल और एक अन्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। तमिलनाडु में कोयंबटूर और अन्य शहरों में पहले ही कुछ पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। एक अन्य अधिकारी के मुताबिक , कोयामबेडू सब्जी,फल एवं फूल थोक बाजार में एक फूल विक्रेता में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार तक तमिलनाडु में कोविड-19 के 809 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था। 

Web Title: Corona virus India tamil nadu vellore Five women discharged hospital DM presented fruit basket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे