लाइव न्यूज़ :

Lockdown extension: अमेठी में 15 पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में रखा गया, तीन महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

By भाषा | Updated: April 25, 2020 15:42 IST

देश में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बाद भी मामला बढ़ रहा है। अमेठी में अवकाश पर गए 15 पुलिसकर्मियों को अमेठी जिले में पृथक-वास में रखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने शनिवार को बताया कि ये पुलिसकर्मी 25 मार्च को लागू किए गए बंद से पहले अवकाश पर गये थे। अमेठी में अब तक कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं है। संक्रमण संबंधी जांच के लिए 309 नमूने भेजे गये थे जिनमें संक्रमण नहीं पाया गया है। 

अमेठीःकोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) से पहले अवकाश पर गए 15 पुलिसकर्मियों को अमेठी जिले में पृथक-वास में रखा गया है।

इनमें तीन महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने शनिवार को बताया कि ये पुलिसकर्मी 25 मार्च को लागू किए गए बंद से पहले अवकाश पर गये थे। बंद लागू होने के कारण ये वापस नहीं लौट सके थे। ऐसे में उन्हें अपने-अपने गृह जिलों में ड्यूटी करने का आदेश दिया गया था।

राय ने बताया कि बंद की अवधि बढ़ाए जाने के बाद बल की कमी को देखते हुए इन पुलिसकर्मियों को वापस यहां ड्यूटी पर बुलाया गया। ये सभी अन्य जिलों में ड्यूटी करके आये थे, इसलिए उन्हें अलग-अलग जगहों पर एहतियातन पृथक-वास में रखा गया है। राय ने बताया कि इन सभी की जांच रिपोर्ट में इनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अमेठी में अब तक कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं है। संक्रमण संबंधी जांच के लिए 309 नमूने भेजे गये थे जिनमें संक्रमण नहीं पाया गया है। 

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, राज्य में संक्रमण के कुल 489 मामले

 कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 489 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया, ‘‘कल शाम से आज दोपहर तक संक्रमण के कुल 15 मामले सामने आए हैं....आज तक संक्रमण के 489 पुष्ट मामले हैं। इसमें 153 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है और 18 लोगों की मौत हो गई है।’’

वायरस के नए मामलों में बेंगलुरु शहर और बेलगावी जिले के हीरेबागेवाडी से छह-छह, मांड्या, चिक्कबल्लापुरम और बंटावाला से एक-एक मामला है। पुष्ट छह मामलों में पांच मामले एक मजदूर के संपर्क में आने से संक्रमण के हैं वहीं एक अन्य संक्रमित व्यक्ति ने निरुद्ध क्षेत्र बीबीएमपी की यात्रा की थी। संक्रमितों में नौ पुरुष हैं और छह महिलाएं हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में कोरोनाअमेठी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित