कोरोना वायरस का कहर: 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन, केवल जरूरी सेवाओं को रहेगी इजाजत

By स्वाति सिंह | Published: March 22, 2020 06:53 PM2020-03-22T18:53:53+5:302020-03-22T18:59:24+5:30

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम जानते हैं कि इससे लोगों को परेशानी होगी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है।' साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि इस दौरान सार्वजनिक परिवहन का परिचालन नहीं होगा, चिकित्सा सहित सभी आवश्यक सेवाएं कार्य करती रहेंगी।

Corona virus havoc: Delhi lockdown till 31 March, CM Arvind Kejriwal announced | कोरोना वायरस का कहर: 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन, केवल जरूरी सेवाओं को रहेगी इजाजत

मोदी सरकार के निर्देश पर देशभर की मेट्रो सेवाओं को पहले ही 31 मार्च तक बंद कर दी गई है।

Highlightsकोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया कल (23 मार्च) से 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन हो जाएगी।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। कल (23 मार्च) से 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन हो जाएगी। जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद कर दी गई है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम जानते हैं कि इससे लोगों को परेशानी होगी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है।'

साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि इस दौरान सार्वजनिक परिवहन का परिचालन नहीं होगा, चिकित्सा सहित सभी आवश्यक सेवाएं कार्य करती रहेंगी। वहीं, मोदी सरकार के निर्देश पर देशभर की मेट्रो सेवाओं को पहले ही 31 मार्च तक बंद कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) भी 31 मार्च तक बंद कर दी गई है।

दिल्ली एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित

कोरोना वायरस के खतरे के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अपनी सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित करने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को डीएमआरसी ने सोमवार को अधिकतर सेवाएं स्थगित करने की घोषणा की थी। डीएमआरसी ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए हाल में किए गए निर्णयों के तहत 31 मार्च तक मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘दिल्ली मेट्रो सेवा की आवश्यक आंतरिक रख रखाव का काम जारी रहेगा और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पूर्व की तरह सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता रहेगा।’’ मेट्रो की सेवाएं रविवार को पहले ही जनता कर्फ्यू के कारण बंद की गई थी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शनिवार रात से कोरोना वायरस संक्रमण के 27 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन का परिचालन करने वाले एनएमआरसी ने भी 31 मार्च तक अपनी सेवाएं स्थगित करने का फैसला किया है। एनएमआरसी ने बताया कि वह अपनी बस सेवाओं को भी इस दौरान स्थगित रखेगी। एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया, ‘‘केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही कोशिश के बीच एनआरएमसी 31 मार्च तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन नहीं करेगी। एनएमआरसी की बस सेवा भी इस दौरान बंद रहेगी।’’

दिल्ली में 31 मार्च तक निषेधाज्ञा आदेश लागू

दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 मार्च की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा आदेश लागू करने की रविवार को घोषणा की। इसके साथ ही शहर में विरोध प्रदर्शन और अन्य सभाओं पर रोक लग गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश 22 मार्च की रात नौ बजे से प्रभावी होगा जो इस महीने की 31 तारीख तक लागू रहेगा। निषेधाज्ञा आदेशों के अनुसार किसी भी तरह के प्रदर्शन, जुलूस के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी सभा- सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, खेल, संगोष्ठी या सम्मेलन के आयोजन पर प्रतिबंध है।


 

Web Title: Corona virus havoc: Delhi lockdown till 31 March, CM Arvind Kejriwal announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे