कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2020 16:09 IST2020-12-30T16:09:42+5:302020-12-30T16:09:42+5:30

Corona virus: Five more deaths due to infection in Jharkhand | कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत

कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत

रांची, 30 दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसके चलते राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,025 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 230 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,14,650 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,025 हो गयी है।

इसके अलावा, राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 230 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,650 हो गयी है।

झारखंड में संक्रमित हुए 1,12,021 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1,604 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 1,025 अन्य की मौत हो चुकी है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हो गयी, जिनमें से तीन लोगों की मौत रांची में और एक-एक व्यक्ति की मौत पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में हुई।

पिछले 24 घंटे में कुल 14,533 नमूनों की जांच की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: Five more deaths due to infection in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे