India Lockdown: देश में फंसे हैं विदेशी पर्यटक, 14 अप्रैल तक लॉकडाउन, एयर इंडिया ने की पहल, जानिए मामला

By भाषा | Updated: April 2, 2020 15:29 IST2020-04-02T15:29:58+5:302020-04-02T15:29:58+5:30

भारत में 21 दिन के लिए किया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है और इस अवधि के लिए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, विमानन नियामक डीजीसीए की अनुमति से इस अवधि के दौरान मालवाहक विमान और अन्य विमान उड़ान भर सकते हैं।

Corona virus Delhi Air India hostess who operated New York-Mumbai flight | India Lockdown: देश में फंसे हैं विदेशी पर्यटक, 14 अप्रैल तक लॉकडाउन, एयर इंडिया ने की पहल, जानिए मामला

एयर इंडिया ने लॉकडाउन के बीच भारत में फंसे विदेशियों को बाहर निकालने के लिए इजराइल और जर्मनी तक की उड़ानें संचालित की हैं। (file photo)

Highlightsएयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय परिवाहक चार अप्रैल से सात अप्रैल के बीच दिल्ली-लंदन मार्ग पर चार उड़ानें संचालित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि पांच अप्रैल से सात अप्रैल के बीच मुंबई-लंदन मार्ग पर भी विमान उड़ान भरेंगे।

नई दिल्लीः एयर इंडियाकोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (बंद) के बीच देश में फंसे विदेशियों को उनके देश भेजने के उद्देश्य से, चार से सात अप्रैल के बीच लंदन तक विशेष उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है।

भारत में 21 दिन के लिए किया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है और इस अवधि के लिए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, विमानन नियामक डीजीसीए की अनुमति से इस अवधि के दौरान मालवाहक विमान और अन्य विमान उड़ान भर सकते हैं।

एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय परिवाहक चार अप्रैल से सात अप्रैल के बीच दिल्ली-लंदन मार्ग पर चार उड़ानें संचालित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि पांच अप्रैल से सात अप्रैल के बीच मुंबई-लंदन मार्ग पर भी विमान उड़ान भरेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को सोमवार को लिखे पत्र में एक एयरलाइन पायलट संघ ने आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच भारतीयों को विदेश से लाने या विदेशियों को उनके देश छोड़ने के लिए चलाई जा रही उड़ानों पर एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को जो सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है। एयर इंडिया ने लॉकडाउन के बीच भारत में फंसे विदेशियों को बाहर निकालने के लिए इजराइल और जर्मनी तक की उड़ानें संचालित की हैं। 

Web Title: Corona virus Delhi Air India hostess who operated New York-Mumbai flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे